Yes Bank Car Loan Kaise Len | येस बैंक कार लोन कैसे लें? – Keeda Banking News
Yes Bank Car Loan Kaise Len

Yes Bank Car Loan Kaise Len | येस बैंक कार लोन कैसे लें?

इस आर्टिकल के माध्यम से आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि यस बैंक कार लोन कैसे ले (Yes Bank Car Loan Kaise Len) के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में बताऊंगा यदि आप भी अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं कार खरीदने की तो आप यस बैंक से कार लोन लेकर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं यदि आपके पास पैसा नहीं है तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है हर किसी

के मन में यह ख्याल आता है कि मेरे पास भी एक कार हो और मैं अपनी ख्वाहिशों को पूरा कर सकूं तो आज मैं इसी से रिलेटेड इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि यस बैंक से कार लोन कैसे लें। सकते हैं और आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं

Yes Bank Car Loan Kaise Len | येस बैंक कार लोन कैसे लें?
Yes Bank Car Loan Kaise Len | येस बैंक कार लोन कैसे लें?

इसे भी पढ़ें:-कार लोन कैसे लें । कार लोन कैसे मिलेगा । कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन?

येस बैंक कार लोन कैसे लें Yes Bank Car Loan Kaise Len

सबसे पहले आपको यस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
Step1. उसमें आपको कार लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 2. उसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा उसमें आपको सभी जानकारी को भरना है
Step 3. उसके बाद आप अपनी सभी कागजात को अटैच करने के बाद आगे की प्रक्रिया करें
Step 4. जैसे ही आप आगे की प्रक्रिया करते हैं तो यह सारी डॉक्यूमेंट बैंक के पास पहुंच जाएगी
Step 5. उसके बाद बैंक आपके Car Loan को अप्रूव कर देगी और आपको एक नोटिफिकेशन मैसेज आ जाएगी आपके मोबाइल में
Step 6. जब आपके कार लोन को बैंक अप्रूव कर देगा तो उसके बाद बैंक अधिकारी आपके घर पर आएंगे और आपसे जरूरी डॉक्यूमेंट की मांग करेंगे और आपकी लोन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे
Step 7. कार लोन की सभी प्रक्रिया पूरा होने के बाद आप अपने सपनों की कार को खरीद सकते हैं और इंजॉय कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें:-कार लोन कैसे लें । कार लोन कैसे मिलेगा । कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन?

येस बैंक कार लोन ब्रांच से भी ले सकते हैं? Yes Bank Car Loan Kaise Len

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाए और वहां पर पता करें कि कार के लिए लोन मिलता है कि नहीं
  • वहां पर बैंक कर्मचारी से कार लोन से रिलेटेड सभी जानकारी प्राप्त करें
  • उसके बाद आप अपनी सभी जरूरी पेपर को लेकर ब्रांच में एक साथ जाएं
  • अब आपके सभी पेपर को बैंक अधिकारी चेक करेंगे की आप कार लोन के लिए एलिजिबल है कि नहीं
  • यदि आप कार लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपकी कार लोन अप्रूव कर दी जाएगी
  • कार लोन अप्रूव हो जाने के बाद आप अपने सपनों की कार को घर ले आएंगे

इसे भी पढ़ें:-कार लोन कैसे लें । कार लोन कैसे मिलेगा । कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन?

कार लोन की डीटेल्स

येस बैंक कस्टमर को कार लोन के लिए बहुत ही शानदार ऑफर स्कीम चल रही है यदि आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो यस बैंक से कार लोन लेकर फाइनेंस कराया और अपने सपनों को पूरा कीजिए अगर आप यस बैंक से कार लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको ₹100000 से लेकर 5 करोड़ तक का लोन मिल सकता है येस बैंक की पूरे भारत में 900 से अधिक ब्रांच है और उनकी में ऑफिस मुंबई में है और यह भारत में सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक संस्था है येस बैंक अपने कस्टमर को कार लोन बहुत ही शानदार ब्याज दर में प्रदान करता है

Yes Bank Car Loan Kaise Len
Yes Bank Car Loan Kaise Len

इसे भी पढ़ें:-कार लोन कैसे लें । कार लोन कैसे मिलेगा । कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन?

येस बैंक से कार लोन लेने की योग्यता

नीचे में हम आपको कार लोन लेने की योग्यता के बारे में डिटेल्स में बताएं हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना जरूरी है और इन सभी मानदंड क्राइटेरिया को पूरा करना होगा तभी आप यस बैंक से कार लोन के लिए एलिजिबल होंगे

  • नौकरी पैसा करने वालों के लिए
  • येस बैंक से कार लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए अधिकतम 65 वर्ष
  • आप को जॉब में एक साल से अधिकतम होना चाहिए अनुभव के साथ
  • आपका सालाना इनकम कम से कम ₹300000 होना चाहिए
  • 3 महीने का सैलरी स्लिप
  • फॉर्म नंबर 16

इसे भी पढ़ें:-कार लोन कैसे लें । कार लोन कैसे मिलेगा । कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन?

नॉन जब पर्सन बिजनेसमैन के लिए कार लोन

  • आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए
  • सालाना इनकम 2 लाख से अधिक
  • 2 साल का आइटीआर फॉर्म
  • इनकम टैक्स डीटेल्स
Yes Bank Car Loan Kaise Len | येस बैंक कार लोन कैसे लें?
Yes Bank Car Loan Kaise Len | येस बैंक कार लोन कैसे लें?

इसे भी पढ़ें:-कार लोन कैसे लें । कार लोन कैसे मिलेगा । कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन?

 

इसे भी पढ़ें:-कार लोन कैसे लें । कार लोन कैसे मिलेगा । कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन?

येस बैंक कार लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट क्या लगेगा

  • KYC करने के लिए डॉक्यूमेंट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • अन्य डॉक्यूमेंट
  • इनकम प्रूफ
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले 6 महीने का सैलरी स्लिप
  • बैंक स्टेटमेंट
  • हस्ताक्षर सत्यापित
  • पासपोर्ट साइज फोटो 4 पिस

इसे भी पढ़ें:-कार लोन कैसे लें । कार लोन कैसे मिलेगा । कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन?

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने आप सभी को बताया है कि यस बैंक का लोन कैसे लें  Yes Bank Car Loan Kaise Len दोस्तों यदि आप लोग भी चाहते हैं यस बैंक से कर लोन लेना तो आप बहुत ही आसानी से कर लोन ले सकते हैं इस आर्टिकल में हमने पूरी प्रक्रिया डिटेल्स में बताई है इस आर्टिकल की जानकारी से आप कर लोन ले सकते हैं

इसे भी पढ़ें:-कार लोन कैसे लें । कार लोन कैसे मिलेगा । कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन?

FAQ

1. Q. येस बैंक कार लोन ब्याज दर

Ans. येस बैंक कार लोन पर 9.25% की ब्याज दर चार्ज करता है यह इंटरेस्ट रेट समय के साथ-साथ घटता बढ़ता रहता है कार खरीदने से पहले नजदीकी बैंक में ब्याज दर की पता जरूर करें

2. Q येस बैंक कार लोन प्रोसेसिंग चार्ज फीस

Ans येस बैंक कार लोन के लिए जितना अमाउंट लोन करता है अमाउंट का 1%+ जीएसटी मिलकर प्रोसेसिंग चार्ज फीस लेता है

इसे भी पढ़ें:-कार लोन कैसे लें । कार लोन कैसे मिलेगा । कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन?

3. Q येस बैंक कार लोन टेन्योर समय सीमा

Ans येस बैंक कार लोन कम से कम 1 साल अधिकतम 7 साल के लिए प्रदान करता है

4.Q येस बैंक से कार लोन लेने के लिए गारंटी लगेगा

Ans आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यदि यस बैंक से कार लोन लेते हैं तो आपको इसमें किसी भी तरह का गारंटी या सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं होती है

इसे भी पढ़ें:-कार लोन कैसे लें । कार लोन कैसे मिलेगा । कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन?

5. Q कार लोन भुगतान करने की समय सीमा क्या है?

Ans-यदि आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि कर लोन लेने के बाद इसकी भुगतान करने की समय सीमा क्या है तो आप सभी को बता दूं कि कर लोन की समय अवधि 24 से 84 महीना के बीच लोन जमा करने का समय रहता है यह आपके ऊपर निर्भर रहता है कि आप कितने दिनों में कर लोन की राशि को जमा कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें:-कार लोन कैसे लें । कार लोन कैसे मिलेगा । कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top