450 किमी की बैटरी रेंज के साथ Mahindra XUV.e9 और BE.6: क्या ये हैं आपके लिए परफेक्ट EVs?450 किमी की बैटरी रेंज के साथ Mahindra XUV.e9 और BE.6: क्या ये हैं आपके लिए परफेक्ट EVs?

450 किमी की बैटरी रेंज के साथ Mahindra XUV.e9 और BE.6: क्या ये हैं आपके लिए परफेक्ट EVs?

Table of Contents

WhatsApp IconJoin WhatsApp Channel
Telegram IconJoin Telegram Channel

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों EVs का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. महिंद्रा जो अपनी मजबूत SUV के लिए जानी जाती है. अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी धमाकेदार एंट्री कर चुकी है. हाल ही में Mahindra XUV.e9 और BE6 के टॉप वेरिएंट्स की कीमतें फीचर्स बैटरी रेंज और बुकिंग डेट्स का खुलासा किया है. इस आर्टिकल में आपको इन नई इलेक्ट्रिक सुव के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई जाएगी तो आप लोग लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Mahindra XUV.e9 और BE.6 की खासियत क्या है.

डिजाइन और लुक

महिंद्र SUV.e9-

  • XuvE9. एक प्रीमियम KUPE स्टाइल SUV है.
  • इसका एयरोडायनेमिक डिजाइन और सलीम एलइडी लाइट्स इसे आधुनिक और फ्यूचरिस्टिक बनाते हैं.

Mahindra XUV.e9 महिंद्रा be.6 की खासियत

  • BE6  पारंपरिक SUV डिजाइन के साथ आती है जिसमें बोल्ट फ्रंट ग्रील और शॉप बॉडी लाइंस दी गई है.
  • इसे खासतौर पर ऑफ रोडिंग और फैमिली टिप्स के लिए डिजाइन किया गया है.

बैटरी रेंज और चार्जिंग परफॉर्मेंस

  • दोनों मॉडल में 77 KWH बैट्री पैक दिया गया है.

Mahindra XUV.e9 बैटरी कितने दूरी की रेंज देती है

  • SUV.E9- 450KM से 500KM किलोमीटर एक बार फुल चार्ज करने पर दौड़ेगी.
  • BE6. 400KM से 450KM किलोमीटर एक बार फुल चार्ज करने पर चलेगी

Mahindra XUV.e9 फास्ट चार्जिंग की सुविधा

  • 80 परसेंट चार्ज केवल 30 मिनट में हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-कार लोन कैसे लें । कार लोन कैसे मिलेगा । कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन?

इसे भी पढ़ें:- येस बैंक कार लोन कैसे लें?

इसे भी पढ़ें:- भारत की सबसे बेहतरीन कार इंश्योरेंस पॉलिसी: कैसे चुनें सही बीमा

ताकत और परफॉर्मेंस

  • इलेक्ट्रिक मोटर 308 PS की पावर और 380 NM का टॉर्क जनरेट करती है.
  • दोनों एसयूवीएस में ऑल व्हील ड्राइव AWD और फोर व्हील ड्राइव 4WD के ऑप्शन दिए गए हैं.
450 किमी की बैटरी रेंज के साथ Mahindra XUV.e9 और BE.6: क्या ये हैं आपके लिए परफेक्ट EVs?
450 किमी की बैटरी रेंज के साथ Mahindra XUV.e9 और BE.6: क्या ये हैं आपके लिए परफेक्ट EVs?

Mahindra XUV.e9 कीमत और वेरिएंट्स

महिंद्र एक्सयूवी e9.

  • बेस वेरिएंट 27 लाख एक्स शोरूम प्राइस.
  • टॉप वैरियंट 32 लाख एक्स शोरूम प्राइस.

Mahindra XUV.e9 महिंद्रा BE.6, वेरिएंट्स प्राइस.

  • बेस वेरिएंट 22 लाख एक्स शोरूम प्राइस
  • टॉप वैरियंट 28 लाख एक्स शोरूम प्राइस

इनके फीचर्स इतने अच्छे हैं इसलिए इन्हें बनाते हैं खास

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी.

  • 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर.
  • 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम.
  • वायरलेस एप्पल कर प्ले और एंड्राइड ऑटो स्विच.

सेफ्टी फीचर्स

  • (ADS) एडवांस्ड ड्राइव अस्सिटेंट सिस्टम.
  • 6 एयर बैग्स.
  • 360 डिग्री कैमरा.
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम एसपी

स्मार्ट कनेक्टिविटी

  • महिंद्रा नई ब्लू सेंस ऐप जो आपको गाड़ी के चार्जिंग स्टेटस रेंज और अन्य जानकारी’ फोन पर दिखाती रहती है.
  • कंफर्ट और लग्जरीवेंटिलेटेड सीट्स.
  • ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल.
  • पैनोरमिक सनरूफ.

बुकिंग और डिलीवरी कब से चालू हो रही है

  1. महिंद्र एक्सयूवी e9 और be6 की बुकिंग 1 मार्च 2025 से शुरू हो गई है

Mahindra XUV.e9 डिलीवरी टाइम क्या है

  • महिंद्र एक्सयूवी e9 की डिलीवरी जुलाई 2025 से शुरू होगी
  • BE.6 की डिलीवरी सितंबर 2025 से शुरू होगी,

इसे भी पढ़ें:- येस बैंक कार लोन कैसे लें?

इसे भी पढ़ें:- भारत की सबसे बेहतरीन कार इंश्योरेंस पॉलिसी: कैसे चुनें सही बीमा

450 किमी की बैटरी रेंज के साथ Mahindra XUV.e9 और BE.6: क्या ये हैं आपके लिए परफेक्ट EVs?
450 किमी की बैटरी रेंज के साथ Mahindra XUV.e9 और BE.6: क्या ये हैं आपके लिए परफेक्ट EVs?

कितने रुपया से बुकिंग कर सकते हैं

  • 25000 से लेकर ₹50000 तक के बीच जमा करके बुकिंग करवा सकते हैं.

महिंद्र एक्सयूवी e9 और BE.6 दोनों में से कौन है बेस्ट चॉइस

इको फ्रेंडली

  • पूरी तरह इलेक्ट्रिक व्हीकल जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होता है.

कम से कम मेंटेनेंस

  • पेट्रोल या डीजल गाड़ियों की तुलना में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मेंटेनेंस सस्ता होता है.
  • अच्छी टेक्नोलॉजी.
  • एडवांस फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ यह गाड़ियां लंबे समय के लिए परफेक्ट होती है.
  • भारतीय बाजार में कौन सी डिजाइन बेस्ट है.
  • महिंद्रा ने इन गाड़ियों को खास भारतीय सड़कों और जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया है.

Conclusion

Mahindra XUV.e9 और BE.6 भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में नए मिल के पत्थर साबित हो सकते हैं. प्रीमियम फीचर्स लंबी बैटरी रेंज और आकर्षक डिजाइन के साथ यह गाड़ियां पर्यावरण के प्रति जागरूक लोगों के लिए अच्छा विकल्प है. क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन से प्रदूषण फैलने से बचाव होता है. इन्हें खरीदना हर भारतीयों का एक सपना होता है. यदि आप भी इन दोनों मॉडल में से किसी एक को खरीदना चाहे तो आप कौन सी खरीदेंगे. कमेंट करके जरूर बताएं.

इसे भी पढ़ें:- येस बैंक कार लोन कैसे लें?

इसे भी पढ़ें:- भारत की सबसे बेहतरीन कार इंश्योरेंस पॉलिसी: कैसे चुनें सही बीमा

FAQ-

Qu- Mahindra XUV.e9 और BE.6 की बैटरी लाइफ कितनी है?

Ans- दोनों मॉडल की बैटरी 8 से 10 साल, या 1.60.000 किलोमीटर तक चलने की कंपनी गारंटी देता है.

Qu- क्या महिंद्र SUV.e9 औरBE.6 पर सब्सिडी मिलेगी?

Ans- हां FAME  II  स्कीम के तहत इन गाड़ियों पर सब्सिडी का लाभ मिल सकता है.

Qu- क्या be.6 ऑफ रोडिंग के लिए उपयुक्त है?

Ans- हां BE.6 का डिजाइन और पावर ऑफ रोडिंग के लिए उपयुक्त है.

Qu- क्या महिंद्रा SUV.e9 के लिए चार्जिंग नेटवर्क उपलब्ध है?

Ans- महिंद्रा ने भारत में अपने चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क बढ़ाने के लिए कई कंपनियों के साथ साझेदारी की है. इन कंपनियों के साथ मिलकर एक बड़ा नेटवर्क बनाने का विचार चल रही है.

Qu- क्या महिंद्र SUV.e9 और BE.6 की प्री बुकिंग ऑनलाइन हो सकती है?

Ans- Tes Pree बुकिंग महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप पर उपलब्ध होगी आप वहां से बुकिंग करवा सकते हैं.

By Manoranjan Kumar

नमस्कार मैं मनोरंजन कुमार पिछले दो वर्षों से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं मुझे Sarkari Yojana & बैंकिंग फाइनेंस का अच्छा अनुभव है क्योंकि मैं फाइनेंस सेक्टर में 5 साल काम किया हूं इसके बारे में मुझे अच्छा नॉलेज है और मैं Keedabankingnews.com का Writer Or Owner हु यदि आप लोगों को Banking & Finance से कोई भी नॉलेज की जानकारी लेना हो तो आप इस Website के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इस वेबसाइट पर इंटरनेट से ली गई जानकारी के हिसाब से कंटेंट पब्लिश किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *