Bike Par Loan Kaise Le | बाइक पर लोन कैसे ले?Bike Par Loan Kaise Le | बाइक पर लोन कैसे ले?

आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं बाइक पर लोन कैसे ले Bike Par Loan Kaise Le सकते हैं यदि आप भी अपनी बाइक पर लोन लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं आजकल की समय में हर कोई चाहता है कि मैं अपनी बाइक पर लोन लूं लेकिन नहीं ले पता है तो आज हम आप सभी को इसी से रिलेटेड टॉपिक पर बात करेंगे कि आप अपनी बाइक पर लोन कैसे ले सकते हैं और इस लोन को लेने के लिए कौन-कौन एलिजिबल हैं और इसकी क्या क्राइटेरिया है क्या पात्रता है और इस लोन को कैसे लिया जा सकता है इन सभी स्टेप को हम डिटेल्स में बताएंगे इस आर्टिकल में तो इस आर्टिकल को शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़ें

WhatsApp IconJoin WhatsApp Channel
Telegram IconJoin Telegram Channel

बाइक लोन क्या होता है?

बाइक लोन क्या होता है आप सभी को बाइक लोन लेने से पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर में बाइक लोन होता क्या है आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यदि कोई आदमी अपनी नई या पुरानी बाइक पर लोन लेना चाहता है या अगर ले रहा है तो उसे ही बाइक लोन कहा जाता है क्योंकि आजकल की समय में हर कोई नई बाइक नहीं खरीद पाता है तो उसके पास अगर पुरानी बाइक है तो उसे पर लोन लेकर एक नई बाइक खरीद सकता है इस लोन को लेने के लिए कुछ क्राइटेरिया मानदंड पात्रता है जिसे आपको फॉलो करना जरूरी होता है

बाइक लोन लेने की योग्यता

बाइक पर लोन लेने के लिए अगर योग्यता की बात की जाए तो बाइक पर लोन लेने वाला आवेदन करता एक भारतीय होना चाहिए सिविल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए उम्र की बात की जाए तो कम से कम 20 वर्ष अधिकतम 60 वर्ष के बीच होना चाहिए इनकम की स्रोत होना चाहिए चाहे वह प्राइवेट जॉब करते हो या सरकारी जॉब में हो यह सभी आदमी इसके लिए योग्य हैं

बाइक पर लोन कौन ले सकता है?

बाइक पर लोन लेने के लिए भारतीय नागरिक सभी आदमी ले सकता है क्योंकि बाइक लोन के लिए केवल भारतीय ही एलिजिबल होते हैं वह सभी आदमी बाइक ले सकता है जिसके पास अच्छा खासा आमदनी का स्रोत है चाहे वह नौकरी में हो या किस हो या स्टूडेंट हो या सभी आदमी बाइक लोन ले सकता है

bike loan

बाइक पर लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

पहचान प्रमाण के लिए

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइवरी लाइसेंस
  • वोटर कार्ड यह सभी डॉक्यूमेंट जरूरी है

निवास प्रमाण पत्र के लिए

  • रेंट एग्रीमेंट
  • बिजली बिल
  • गैस कनेक्शन
  • राशन कार्ड यह सभी चीज जरूरी है

इनकम प्रूफ के लिए

  • नौकरी के लिए 6 महीने का सैलरी स्लिप
  • बिजनेसमैन के लिए 1 साल की बैंक स्टेटमेंट

बाइक पर लोन के लिए ब्याज

अगर बात की जाए बाइक लोन ब्याज दर की तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि bankbazaar.com की वेबसाइट के हिसाब से दो पहिया वाहन पर लगने वाला ब्याज दर है 6.85% प्रत्येक वर्ष के हिसाब से यदि आप बाजार से ₹100000 का बाइक लोन पर लेते हैं 3 साल के लिए तो आपको इस पर ब्याज दर लगेगा 6.85% प्रत्येक साल सालाना

बाइक लोन कितना मिल सकता है?

बाइक पर कितना लोन मिल सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आप बाइक पर लोन लेना चाहते हैं तो 25000 से लेकर ₹300000 तक आप बाइक पर लोन ले सकते हैं दो पहिया वाहन इलेक्ट्रिक बाइक साइकिल बाइक ऑफिस रूपों से मासिक किस्तों पर खरीद सकते हैं या ले सकते हैं

बाइक लोन कितने समय के लिए मिलता है?

बाइक लोन समय अवधि की बात की जाए तो यदि आप बाइक लोन लेते हैं तो कम से कम आपको 12 महीने और अधिकतम 60 महीना में यह लोन राशि को जमा करना होता है इसमें आपसे लोन प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दर अलग से तय होता है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें यदि आप बाइक लोन ले रहे हैं तो आपको अपनी इनकम के हिसाब से तय करना होगा कि आपकी इनकम कितना है यदि आपकी इनकम 25000 हैं तो उसमें से आपको 30 से 40% लोन की राशि प्राप्त हो सकता है इसलिए की आप लोन राशि को समय से जमा कर पाए

बाइक लोन फीस और चार्ज

Charges & InterestAmount
On Application
i. Loan Processing and Documentation ChargesNon-premium and Premium Vehicles – 4.75 % of Loan amount + applicable GST.
Super Premium Vehicles -3.5 % of loan amount + applicable GST
ii. Registration Certificate (RC) Collection Fees600 + applicable GST
iii. Stamp duty chargesAt Actuals as per State Stamp Duty Act + applicable GST
iv. Information Utility Charges (Only for Corporate Cases)₹ 300 + applicable GST

बाइक पर लोन लेने का फायदा

बाइक लोन लेने के लिए किसी गारंटी की जरूरत नहीं होता है कम से कम सिविल स्कोर पर आपको लोन मिल जाता है यदि आप बाइक लेते हैं तो ऑन रोड प्राइस का 100% फंडिंग आपके द्वारा सेलेक्ट किए हुए वहां की ऑन रोड कीमत का 100% प्रदान करते हैं यदि आप 5 वर्ष तक अपने लोन का पूर्ण भुगतान करते हैं तो 12 महीना से 60 महीने तक की बहुत ही आसान अवधि और सुविधाजनक प्राप्त कर सकते हैं और सुन सकते हैं

बाइक पर लोन कैसे लें Bike Par Loan Kaise Le

Step 1. अगर आप घर बैठे हैं बाइक लोन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कुछ कंपनियों की वेबसाइट है जैसे कि टाटा कैपिटल बजाज फाइनेंस आइसीआइसीआइ बैंक एचडीएफसी बैंक इन सभी की वेबसाइट पर जाना होगा और उनकी वेबसाइट को ओपन करना होगा

Step 2. इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगा जैसे कि नेक्स्ट अप्लाई NOW वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 3. अब आपके मोबाइल डिस्प्ले या लैपटॉप स्क्रीन पर कुछ डिटेल्स की प्रोफाइल खुल कर आ जाएगी जिसमें की आपको कुछ जानकारी भरना है जैसा कि मोबाइल नंबर पिन कोड सिटी नेम बाइक की प्रकार इन सभी चीज को भरने के बाद नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करें

Step 4. अब आपसे आपकी कुछ पर्सनल डिटेल्स को भरना है इसमें आपसे आपकी जानकारी मांगी जाएगी जैसे की वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड आधार कार्ड आपकी क्वालिफिकेशन क्या है यह सभी भरने के बाद फिर से नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करें

Step 5. अब आपसे आपके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार लोन अमाउंट भरने की ऑप्शन आ जाएगा और लोन समय सीमा की चयन करेंगे आप अपनी सुविधा के हिसाब से और उसके बाद अप्लाई पर क्लिक करेंगे

Step 6. इसके बाद कुछ समय आपके इंतजार करना होगा जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है

Step 7. तो आपकी दी गई मोबाइल नंबर पर एक कॉल आएगा बैंक की तरफ से जिस काल के द्वारा आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी जिस्म की आपको आपकी पर्सनल जानकारी सही-सही बतानी है इसके बाद आपकी लोन जल्द मिलने की संभावना हो जाता है

बाइक लोन की स्थिति कैसे चेक करें?

  1. बाइक लोन स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले जिस भी कंपनी या बैंक या वेबसाइट से आप अप्लाई करेंगे तो उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  2. उसकी वेबसाइट को ओपन करें जहां पर आपको लोन एप्लीकेंट का नाम और रेफरेंस नंबर या प्रपोज नंबर इंटर करने के बाद सबमिट करना होगा
  3. या आप अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  4. अब आपके सामने मोबाइल स्क्रीन पर लोन की डिटेल्स आ जाएगी
  5. अब आपके सामने जी भी बैंक की लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं वह सभी स्टेटस आपके सामने दिख जाएगा
  6. आपको उस क्षेत्र में दिए गए लिंक पर क्लिक करना है
  7. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इसमें आप अपना मोबाइल नंबर पैन कार्ड नंबर डालने के बाद सबमिट करेंगे
  8. तो आपकी मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी वह ओटीपी को वेरिफिकेशन करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर लोन की स्टेटस दिख जाएगी
  9. इस प्रकार आप अपने लोन की स्टेटस देख सकते हैं

बाइक लोन कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर

यदि आप बजाज फाइनेंस से बाइक लोन ले रहे हैं और किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कांटेक्ट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आपकी सहायता के लिए 24 घंटा कस्टमर सर्विस प्रदान करता है

Bajaj Finence Custumber Toll Free

  1. राजस्थान : +91 8698010101
  2. बिहार : +91 8698010101
  3. दिल्ली : +91 8698010101
  4. महाराष्ट्र : +91 8698010101
  5. मध्यप्रदेश : +91 8698010101

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को बताए हैं की बाइक पर लोन कैसे ले Bike Par Loan Kaise Le सकते हैं अगर आप भी अपनी बाइक पर लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताई गई सभी स्टेप को फॉलो करके लोन प्राप्त कर सकते हैं अगर यह आर्टिकल आप सभी को अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें

FAQ-

Q-क्या बिना नौकरी के बाइक लोन मिल सकता है

Ans- अगर आप बाइक लोन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज जमा करते हैं तो आप बिना इनकम प्रूफ के बाइक लोन प्राप्त कर सकते हैं यदि आप नियोजित या सा नियोजित है तो आपको लोन मिलने की चांस बढ़ जाता है

Q-डीलक्स गाड़ी का डाउन पेमेंट कितना है

Ans-यदि आप डीलक्स गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो इसकी डाउन पेमेंट 7614 डाउन पेमेंट जमा करना होगा इस पर जो आपसे ब्याह ली जाएगी 9.7% ब्याज दर की हिसाब से 68524 का लोन प्राप्त होता है इस लोन को आप 3 साल के अंदर 244 रुपए की किस्त में जमा करना होगा

Q-हीरो स्प्लेंडर प्लस किस्तों में कितना की पड़ेगी

Ans- हीरो स्प्लेंडर किस्त 36 महीना के लिए दिया जाता है इसमें आपको 2743 की महीने किस्त भुगतान करना होता है

Q-बाइक कितने साल तक चला सकते हैं

Ans- सरकारी अधिनियम के द्वारा तहत 1988 में बताया गया है कि मोटरसाइकिल 50 सीसी की बाइक को चलाने के लिए 16 वर्ष से अधिक और अन्य वाहन और इससे अधिक गियर वाली चार चक्का बाइक गाड़ी मोटरसाइकिल की सवारी करने के लिए 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की आदमी चला सकता है

Q-मोटरसाइकिल पर कितना लोन प्राप्त हो सकता है

Ans- बाइक पर लोन 21 लाख तक का मिल सकता है स्कूटी या मोटरसाइकिल खरीदने में मदद करता है यदि आप साधारण एमी में जमा करने का सुविधा प्रदान करता है

Q-बाइक लेने पर कितना ब्याज लगता है

Ans- टू व्हीलर बाइक की जो ब्याज दरें हैं 13.65 परसेंट चार्ज करती है

Q-बाइक लोन के लिए कौन सा फाइनेंस बेस्ट है

Ans- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पंजाब नेशनल बैंक जम्मू एंड कश्मीर बैंक यूनाइटेड बैंक यह सभी बैंक बहुत ही सस्ता बाइक लोन प्रदान करता है

Q-अपनी बाइक पर लोन कैसे लें

Ans- यदि आपको अपनी बाइक पर लोन लेना चाहते हैं तो आप हीरो फिनकॉर्प से संपर्क कर सकते हैं और आपको बहुत ही अच्छी ब्याज दर पर और काम दस्तावेज पर बाइक लोन प्राप्त हो जाएगा क्योंकि बाजार और हीरो फिनकॉर्प आपको बाइक लोन प्रदान करती है आप अपनी बजट के हिसाब से ईएमआई की भुगतान अवधि चुन सकते हैं

By Manoranjan Kumar

नमस्कार मैं मनोरंजन कुमार पिछले दो वर्षों से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं मुझे बैंकिंग और फाइनेंस का अच्छा अनुभव है क्योंकि मैं फाइनेंस सेक्टर में 5 साल काम किया हूं इसके बारे में मुझे अच्छा नॉलेज है और मैं Keedabankingnews.com का Writer Or Owner हु यदि आप लोगों को Banking & Finance से कोई भी नॉलेज की जानकारी लेना हो तो आप इस Website के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इस वेबसाइट पर इंटरनेट से ली गई जानकारी के हिसाब से कंटेंट पब्लिश किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *