Nira App Se Personal Loan Kaise Le In Hindi Nira App Se Personal Loan Kaise Le In Hindi

Nira App Se Personal Loan Kaise Le In Hindi

Table of Contents

WhatsApp IconJoin WhatsApp Channel
Telegram IconJoin Telegram Channel

Nira App से instant personal loan: दोस्तो, आज हम बात करने वाले है एक ऐसी ऑनलाइन application App के बारे में जिससे आप intant personal loan ले सकते हैं उस application का नाम है ‘Nira App’. इस App के माध्यम से आप personal loan के लिए Apply कर सकते है, Nira App , India में तुरंत लोन उपलब्ध करने वाली एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप आसानी से loan ले सकते है।

 

Nira App से personal loan कैसे लें:


इस पोस्ट के माध्यम से आज आपको बताएंगे कि Nira App से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें,loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़, इसकी ब्याज दर,कितना लोन ले सकते है, और इसका पुनर्भुगतान कैसे कर सकते है आदि हम इस Post के माध्यम से आपको पूरी जानकारी बताने वाले है , तो आप इस Post को ध्यानपूर्वक पढ़े और समझे

Nira loan App क्या है:


Nira App एक Digital Loan lending Platform है जिसके माध्यम से आप intant personal loan सुविधा का लुप्त ले सकते है। और लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।Nira App की मदद से आप 5000 रूपये से लेकर 100000 रूपये तक लोन प्राप्त कर सकते है जिसकी ब्याज दर 2% से लेकर 3% प्रतिमाह के साथ 3 माह से 2 वर्ष तक के लिए laon ले सकते है।

इसे भी पढ़ें:- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे लें यहां तुरंत मिलेगा लोन

इसे भी पढ़ें:- Paytm Se Loan घर बैठे प्राप्त कर पायेगे |

इसे भी पढ़ें:- Kosh Loan App से लोन कैसे लें | तुरंत मिलेगा 5 लाख|

Nira loan App के founder रोहित सेन और नूपुर गुप्ता है जो कि दोनो ही Financial Expert है।

Nira App को Google Play Store से 10 लाख से ज्यादा भारतीयों ने इंस्टॉल कर लिया है और इस App को 4.3 की रेटिंग मिल चुकी है , अगर आप भी नीरा App से loan लेने की सोच रहे है तो आप इस App को Google Play Store से Download कर सकते है और लोन के लिए आवेदन कर सकतें हैं।

Nira App से instant loan कैसे लें

 Nira App Se Personal Loan Kaise Le In Hindiअगर आप Nira App से लोन लेने के बारे में सोच रहे है और loan के लिए आवेदन करना चाहते है तो
• आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Google Play Store से Nira App को इंस्टॉल करना होगा।
• इंस्टाल करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर ले या sign-in कर ले,
• अब आप लोन लेने के लिए Apply करे,
• इसके बाद आपको loan लेने के लिए Documant फील करने होंगे जैसे Date of birth,aadhar Card,Name आदि
• आपको अपनी KYC Complete करनी होगी,
• KYC को Complete करने के बाद Nira App आपको लोन के लिए अप्रूव करेगा ,
• इसके बाद Nira App आपके Bank Account में लोन राशी डाल देगा।
इसी के साथ आपको अपनी personal information को भरना होगा जैसे
•अपार Salaried person हो या self Employee
•आपका मासिक वेतन
•आपका नाम by Aadhar Card
• Date of birth
•E-mail address
• mobile number जो चालू हो
• Pin Code अपने क्षेत्र का
• आपकी कम्पनी या संघटन या स्टोर
•laon लेने कर Reason
• loan राशि आदि

यह Basic information भरने के बाद अगर loan लेने के लिया एलिजिबल रहते है तो आपको लोन अप्रूव हो जायेगा

इसे भी पढ़ें:- Google Pay से loan कैसे ले?

इसे भी पढ़ें:- सिबिल स्कोर तुरंत सुधार करें इस तरीके से

इसे भी पढ़ें:- बिना ATM कार्ड के Phone पे अकाउंट कैसे बनाये

इसे भी पढ़ें:- Google Pay ने शुरू की छोटे व्यापारियों को Loan देने की सुविधा जाने लोन लेने की सारी स्टेप के बारे में

इसे भी पढ़ें:- अब CIBIL Score नहीं होगा खराब, RBI ने बनाए नए

इसे भी पढ़ें:- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे लें यहां तुरंत मिलेगा लोन

इसे भी पढ़ें:- Paytm Se Loan घर बैठे प्राप्त कर पायेगे |

इसे भी पढ़ें:- Kosh Loan App से लोन कैसे लें | तुरंत मिलेगा 5 लाख|

Nira App से loan लेने के लिए Eligibility :


इस App से लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी आवश्यक है –
• आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
•  आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
• आवेदक के पास आय का स्रोत होना आवश्यक होना चाहिए
•  आवेदक की मासिक आय न्यूनतम 12000 रूपये या अधिक होनी चहिए।
• आवेदक का Civil Score 681 होना चाहिए या इससे अधिक

Nira App से loan लेने के लिए Important दस्तावेज


Nira App से loan लेने के लिए निम्नलिखित Governmant verify आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो निम्न है –
• Pan Card
• Aadhar Card या वोटर आईडी
• पिछले तीन महीनो का bank statement या salary sleep
• photo या सेल्फी

Nira App से कितना loan राशि मिलेगी:


अगर आप Nira App से लोन की सुविधा लेने चाहते है और loan लेने के लिए आप एलिजिबल होते है तो आपको Nira App कम से कम 5000 रूपये से 100000 रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है। शुरुआत में आपको लोन की राशि कम मिलेगी लेकिन एक से दो बार ईएमआई (EMI)भरने पर आपको लोन राशि ज्यादा मिलेगी।

Nira App से loan लेने पर ब्याज दर कितना लगेगा

Nira App से loan लेने पर ब्याज दर कितना लगेगाNira App से अगर आप लोन लेते हो और यह App आपको loan राशि अप्रूव करता है तो Nira App आपको बहुत ही कम ब्याज दर के साथ instant personal loan मिल जाता है ,Nira App पर ब्याज दर 2% से 3% तक का प्रतिमाह ब्याज होता है।

Nira App से loan कितने समय के लिए मिलेगा


Nira App से लोन लेने पर आपको loan मिलता हैं तो आपको यहां पर 3 महिने से 24 महीनो तक का पुनर्भुगतान का समय मिल जाता है और इस समय के भीतर आप लोन राशि का पुनर्भुगतान कर सकते है , आप अपनी लोन की राशि और आय स्रोत के आधार पर अपना समय अवधि निश्चित कर सकते है।

Nira loan App से लोन लेने पर लगने वाला processing fees और charge


Nira App से लोन लेने पर आपको निम्नलिखित प्रोसेसिंग फीस और चार्ज देना होगा जैसे
• processing fees + GST जो कि कुल loan amount का 1% से 4% तक हो सकता है
• Prepayment Fees आपको 2.5% pay करनी होती है।
•Late Fees अगर overdues 30 दिनों से अधिक है तो बकाया राशि का 2 प्रतिशत चार्ज लिया जाता है।
•बाउंस होने की स्थिति में आपको बैंक शुल्क भी लगा सकता है।।

Nira App helpline Number


Nira App से आप निम्नलिखित प्रकार से कर सकते है –
• E-mail – support@nirafinance.com
Official website- http://nirafinance.com

Nira App एकदम सुरक्षित और secure App हैं और Nira app एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी है जो Nira Roc-Bangalore के अंतर्गत आतीं है ।Nira App अपने ग्राहकों का डेटा को सुरक्षा और गोपनीयता से ध्यानपूर्वक रखता है।

निष्कर्ष

-तो दोस्तो , हमे उम्मीद हे कि इस Post के माध्यम से हमारे द्वारा Nira App के बारे में दी गई जानकारी आपको बहुत पसन्द आई होगी और आप ‘ Nira App से लोन कैसे ले’ के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे ।
अगर आपको Nira app से loan लेने में किसी तरह की समस्या आती है तो आप ऊपर दिए गए संपर्क सूत्र और Customer care Number पर जाकर समस्या कर हल कर सकते है।

हमे आशा है कि इस Post में Nira App से लोन लेने की जानकारी आपके लिए सही साबित होगी।
आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा Share करे और उन्हें Nira App से loan लेने के बारे में उन्हें बताएं ताकि वह भी Nira ऐप से लोन लेकर अपनी जरूर कि वह सभी चीजों को पूरा कर सके

FAQ-

Q-नीरा लोन प्रोसेस करने में कितना समय लगता है

Ans- नीरा एप्लीकेशन से लोन लेने में यदि आपका आवेदन सक्सेसफुल पूरा हो जाता है और आप सही-सही दस्तावेज अपडेट कर देते हैं तो दो से 48 घंटे में आपका लोन प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है

Q-नीरा ऐप से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट क्या लगता है

Ans- नीरा ऐप से लोन लेने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड सैलरी स्लिप बैंक स्टेटमेंट फोटो यह सभी चीज जरूरी हैं

Q-नीरा ऐप से लोन कितना मिल सकता है

Ans- नीरा ऐप से लोन राशि 5000 से लेकर ₹1 लाख तक का प्राप्त कर सकते हैं

Q-नीरा अप लोन पर ब्याज कितना लगता है

Ans- नीरा ऐप से लोन लेने पर आपको ब्याज दर 2% से 3% तक लगता है

इसे भी पढ़ें:- Kissht App से पर्सनल लोन कैसे लें यहां तुरंत मिलेगा लोन

इसे भी पढ़ें:- Paytm Se Loan घर बैठे प्राप्त कर पायेगे |

इसे भी पढ़ें:- Kosh Loan App से लोन कैसे लें | तुरंत मिलेगा 5 लाख|

Q-नीरा ऐप से बेरोजगार आदमी लोन ले सकता है

Ans- जी नहीं यदि आप किसी जॉब में नहीं है तो आपको नीरा ऐप से लोन नहीं मिलेगा क्योंकि आपकी सिविल पर ही मेरा अप लोन प्रदान करता है

Q-नीरा ऐप से लोन प्रोसेसिंग चार्ज कितना है

Ans- नीरा ऐप से लोन लेने पर लोन प्रोसेसिंग फीस चार्ज 1% से चार्ज परसेंट हो सकता है जीएसटी सहित इसमें आपको पेमेंट भी करना है 2.5%

 

By Manoranjan Kumar

नमस्कार मैं मनोरंजन कुमार पिछले दो वर्षों से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं मुझे बैंकिंग और फाइनेंस का अच्छा अनुभव है क्योंकि मैं फाइनेंस सेक्टर में 5 साल काम किया हूं इसके बारे में मुझे अच्छा नॉलेज है और मैं Keedabankingnews.com का Writer Or Owner हु यदि आप लोगों को Banking & Finance से कोई भी नॉलेज की जानकारी लेना हो तो आप इस Website के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इस वेबसाइट पर इंटरनेट से ली गई जानकारी के हिसाब से कंटेंट पब्लिश किया जाता है

One thought on “Nira Loan App से तुरंत मिलेगा लोन जाने आवेदन प्रक्रिया | Nira App Se Personal Loan Kaise Le In Hindi”
  1. […] आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन के जरिए यदि आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से प्राप्त कर लेते हैं क्योंकि आरबीआई अप्रूव्ड रजिस्टर लोन एप्स वह है जो भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा मान्यता प्राप्त लाइसेंस मिली होती है जी एप्लीकेशन की बहुत सारे कंपनियों के साथ भी लाइसेंस दिया हुआ रहता है […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *