SBI FD Rates: 10 लाख के निवेश पर मिलेगा कितना ब्याज? देखें पूरी कैलकुलेशन,
SBI FD Rates: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक है. यह अपने ग्राहकों को आकर्षक फिक्स्ड डिपॉजिट एफडी योजनाएं प्रदान करती है. एसबीआई की FD योजनाएं सुरक्षित निवेश के साथ-साथ ब्याज दर भी अच्छी प्रदान करती है. सुरक्षित निवेश के साथ अपने ग्राहकों को सुरक्षित रिटर्न भी प्रदान करती है अगर आप एसबीआई में 10 लख रुपए का निवेश करते हैं. तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा अब हम देखेंगे अलग-अलग अवधि के ऊपर कितना ब्याज मिलता है.
SBI FD Rates: एसबीआई एफडी ब्याज दर जनवरी 2025 की
सामान्य नागरिकों के लिए
- 7 दिन से 45 दिन पर 3% सालाना ब्याज दर मिलती है.
- 46 दिन से 179 दिन तक के लिए चार पॉइंट 50% सालाना ब्याज दर मिलती है.
- 180 दिन से लेकर 210 दिन के लिए 5.25 परसेंट सालाना ब्याज दर मिलती है.
- 211 दिन से लेकर 1 वर्ष के लिए 5 पॉइंट 75% सालाना वेदर मिलती है.
- 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक के लिए 6.80 परसेंट सालाना ब्याज दर.
- 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष तक के लिए 6.50% सालाना ब्याज दर.
- 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष के लिए 6.50 परसेंट सालाना ब्याज दर मिलती है.
- 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के लिए 6.50% सालाना ब्याज दर प्रदान करती है.
अब हम जानेंगे एसबीआई एफडी SBI FD Rates: पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए कितनी ब्याज दर है प्रदान करती है
भारतीय स्टेट बैंक वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अतिरिक्त 0.50% ब्याज का लाभ प्रदान करता है जिससे कि वरिष्ठ नागरिकों को अच्छा ब्याज दर प्राप्त होता है.
10 लख रुपए के निवेश पर ब्याज की गणना इस प्रकार है
अब हम जानेंगे 1 साल की समय पर जो हमें ब्याज दर मिलती है वह 6.80 परसेंट है और हमें इस पर जो ब्याज दर मिल रही है 6.80 परसेंट के हिसाब से इसमें ब्याज के रूप में मिलने वाली राशि 68000 होगी मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि 10 लाख 68 हजार Total हो जाएगी.
SBI FD Rates: इसी प्रकार हम जानेंगे 2 साल की अवधि पर हमें 10 लख रुपए निवेश करने पर कितनी राशि मिलेगी
2 वर्ष के लिए डिपॉजिट करते हैं तो 10 लख रुपए पर ब्याज दर 6.80 परसेंट प्रदान की जाती है इस पर हमें ब्याज चक्रवृद्धि के हिसाब से 140796 मिल जाती है.
मैच्योरिटी पर राशि 11,40796 टोटल प्राप्त होती है.
3 साल की समय सीमा पर कितने ब्याज दर मिलेगी यदि हम 10 लाख रुपया इन्वेस्ट करें तो
निवेश राशि 10 लाख रुपया
ब्याज दर 6.80 परसेंट
राशि पर मिलने वाली ब्याज दर 219091 रुपया मिलेगी चक्रवृद्धि ब्याज होगी है
मैच्योरिटी राशि जो मिलेगी 12 लाख 19 हजार 91 रुपया
इसे भी पढ़ें;- Post Office FD Scheme: केवल 60 हजार इन्वेस्ट करें 5 साल बाद इतना ज्यादा रिटर्न मिलेगा
इसी प्रकार हम अब 5 साल की अवधि के लिए गणना करेंगे 10 लाख रुपया निवेश करने पर कितना मिलेगा
निवेश राशि 10 लाख रुपया
ब्याज दर 6.50%
इन्वेस्ट राशि पर मिलने वाला ब्याज दर 3 लाख 69689 रुपया चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से
टोटल मैच्योरिटी के समय 13 लाख 69689 रुपया मिलेगी हमें
10 साल की अवधि पर मिलने वाली ब्याज दर की गणना
अगर आप 10 लख रुपए की निवेश 10 वर्ष के लिए करते हैं तो इस पर आपको ब्याज दर 6.50 परसेंट की हिसाब से मिलेगी और इस राशि पर मिलने वाली ब्याज दरें 935846 रुपया होगी जो चक्रवृद्धि गणना के हिसाब से की जाएगी मैच्योरिटी के समय टोटल राशि जो मिलेगी 1935846 आपकी होगी
SBI FD Rates: अब हम जानेंगे वरिष्ठ नागरिकों के लिए कैलकुलेशन अतिरिक्त 0.50% की हिसाब से कितनी होगी
वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की अवधि पर 7% की ब्याज दर से प्रदान की जाती है
निवेश राशि 10 लाख रुपया और इस पर ब्याज दर 7% के हिसाब से दी जाएगी निवेश राशि पर मिलने वाली ब्याज दर है चार लाख 3815 होगी मैच्योरिटी के समय जो राशि मिलेगी 14 लाख 3815 टोटल हुए जाएगी
इसी तरह 10 साल की अवधि पर 7% की ब्याज दर के हिसाब से निवेश राशि 10 लाख पर ब्याज दरें 7% के हिसाब से निवेश की गई राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से 10 लाख 7429 रुपया कमाई होगी और मैच्योरिटी के समय में 20 लाख 7429 रुपया टोटल बन जाएगी
अब हम जानेंगे कि एसबीआई एफडी को हम क्यों चुने
एसबीआई एफडी सुरक्षित निवेश के साथ-साथ सरकार द्वारा संचालित किया जाने वाला जोखिम मुक्त योजना है
एसबीआई एफडी पर समय अवधि 7 दिन से लेकर 10 वर्षों तक के लिए आप निवेश करने की समय सीमा चयन कर सकते हैं
एसबीआई एचडी में वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज दर में लाभ मिलता है.
एसबीआई fd में लोन एचडी के बदले में 90% तक की लोन ले सकते हैं.
Conclusion
SBI FD Rates: एसबीआई की एफडी Scheme में छोटे और बड़े निवेशकों के लिए शानदार स्कीम है. 10 लख रुपए के निवेश पर 5 साल की समय में 13.69 लख रुपए तक का रिटर्न मिल सकता है. और इस fd में वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दर में फायदा मिलता है. इसलिए यह योजना खास मानी जाती है. और लोगों की पसंदीदा भी है यह योजना.
FAQ-
Qu- क्या एसबीआई एफडी स्कीम में समय से पहले पैसे निकाल सकते हैं?
Ans- हां लेकिन समय से पहले निकलने पर ब्याज दर में कटौती की जा सकती है.
Qu- क्या FD पर टैक्स लगता है?
Ans- हां यदि ब्याज 40000 वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50000 से अधिक हैं तो टीडीएस काटा जाता है.
Qu- क्या FD के बदले लोन ले सकते हैं?
Ans- हां FD के बदले आप 90% तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं या फैसिलिटी उपलब्ध हैं.
Qu- क्या एनआरआई ग्राहक एसबीआई FD में निवेश कर सकते हैं?
Ans- हां एनआरआई ग्राहक NRE और एन आर ओ एफ डी स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
Qu- क्या एसबीआई की FD में ब्याज दर में फिक्स रहती है?
Ans- नहीं एसबीआई समय-समय पर ब्याज दरों में बदलाव करते रहती है हमेशा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ब्याज दरें की अपडेट जानकारी प्राप्त करनी चाहिए.