साइबर फ्रॉड की अब खैर नहीं: लॉन्च हुआ संचार साथी ऐप, रिपोर्ट करें घर बैठे, | Sanchar Sathi App Lounch
Sanchar Sathi App Lounch अब आप घर बैठे साइबर फ्रॉड अपराधी का शिकायत अपने मोबाइल के माध्यम से कर पाएंगे भारतीय दूरसंचार विभाग डॉट (DoT) ने भारतीय नागरिकों की सुविधा के लिए संचारी साठी का लॉन्च किया है इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से हर नागरिक अपने घर बैठे साइबर अपराधी और धोखाधड़ी होने या फोन गुम जाने पर अपनी शिकायत एप्लीकेशन के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं इस एप्लीकेशन से शिकायत दर्ज करना बिल्कुल ही आसान है कोई भी कर सकता है।
SANCHAR SAATHI APP is now LIVE!
Scan for your digital safety today and access essential tools at your fingertips!#SancharSaathiMobileApp pic.twitter.com/TNKhRHUE4O
— DoT India (@DoT_India) January 17, 2025
किस प्रकार की समस्या का शिकायत कर सकते हैं? Sanchar Sathi App Lounch
मोबाइल चोरी होने kho jane पर शिकायत कर सकते हैं।
फर्जी फोन कॉल का शिकायत कर सकते हैं।
किसी तरह का धोखा हो जाने पर शिकायत कर सकते हैं।
फर्जी मैसेज भेजने वालों के ऊपर शिकायत कर सकते हैं।
अगर आपके नाम से कोई गलत तरीके से सिम कार्ड यूज़ कर रहा है तो शिकायत कर सकते हैं।
Sanchar Sathi Aop कब लांच हुआ?
Sanchar Sathi App एप्लीकेशन को लाइव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादितीय सिंधिया ने किया।
संचार साथी ऐप लॉन्च डेट 2023 में किया था उस समय लाइव नहीं किया गया था
एप्लीकेशन को लेकिन 17 जनवरी 2025 को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों के बीच लाइव कर दिया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा आप लोग मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर शिकायत कर सकते हैं।
और इससे लोगों की प्राइवेसी भी सुरक्षित रहेगी।
इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर और Apple App Storeसे कर instoll सकते हैं।
कोई भी आदमी इस एप्लीकेशन को install करके इस्तेमाल कर सकते हैं आप भी इस्तेमाल करें और लोगों के बीच भी यह जानकारी प्रदान करें। ताकि सभी लोगों के पास यह एप्लीकेशन पहुंच सके।
इसे भी पढ़ें:- नीरा ऐप से घर बैठे लोन प्राप्त करें
इसे भी पढ़ें:- PM किसान 19वीं किस्त: केवल ये किसान होंगे लाभार्थी, लिस्ट देखें
Faq-
संचार साथी मोबाइल एप्लीकेशन क्या है? Sanchar Sathi App Lounch
Sanchar Sathi App भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से साइबर अपराध या फ्रॉड की शिकायत घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।
संचार साथी ऐप कैसे काम करता है?
एप्लीकेशन में लोगिन करने के बाद आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं इसके लिए सरकार ने टीम बना रखी है जो आपकी रिपोर्ट दर्ज करेगी और आगे फॉरवर्ड करेगी।
Sanchar Sathi App का उपयोग कौन कर सकता है
Sanchar Sathi App का उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है जिसके साथ फ्रॉड या किसी प्रकार की डिजिटल अपराध हो गया है वह इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं।
क्या यह एप्लीकेशन फ्री है?
जी हां बिल्कुल Sanchar Sathi App फ्री है इसे कोई भी इंस्टॉल करके यूज़ कर सकता है।
संचार साथी ऐप को कहां से डाउनलोड करें?
संचार साथी ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
Sanchar Sathi App पर कौन-कौन सी शिकायत है दर्ज की जा सकती है?
इस एप्लीकेशन पर आप इस तरह की शिकायत दर्ज कर सकते हैं आपके साथ साइबर फ्रॉड फिशिंग अनाधिकृत लेनदेन मोबाइल और सिम से जुड़ी कोई भी मैसेज कॉल की शिकायत है दर्ज कर सकते हैं।
Sanchar Sathi App से शिकायत करने के बाद कितने देर में कार्यवाही होगी?
शिकायत दर्ज करने के बाद आपकी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाती है आप अपनी स्टेटस एप्लीकेशन में देख सकते हैं।