QR Code से पैसे भेजते समय ना करें ये गलती, हो सकता है बड़ा नुकसान,
आज के समय में कौन नहीं ऑनलाइन पेमेंट करता है हर कोई ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करता है. लेकिन क्या आपको पता हैQR Code: से पैसे भेजने का सबसे तेज और आसान तरीका बन गया है. लेकिन अगर आप थोड़ी सी भी लापरवाही करते हैं. तो आपका अकाउंट मिनट में खाली हो जाएगा कर कोड पेमेंट में धोखाधड़ी के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं. इस धोखाधड़ी से कैसे बच सकते हैं. और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.
QR Code में धोखाधड़ी कैसे होती है
Qr Code जाल साज नकली QR cODE बनाकर लोगों को पेमेंट करने के लिए गुमराह करते हैं.
क्यूआर कोड को स्कैन करने से पहले उसे जांच लेनी चाहिए.
क्यूआर कोड कई बार एसएमएस पेमेंट रिक्वेस्ट कर कोड भेजते हैं जिसमें आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं.
क्यूआर कोड से पैसे भेज समय जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए.
क्यूआर कोड को हमेशा भरोसेमंद आदमी से ही स्कैन करवाना चाहिए.
क्यूआर कोड पहचान के लिए गूगल लेंस या कर कोड स्कैनर का उपयोग करें
साउंड बॉक्स का प्रयोग करें
अगर यदि आप दुकानदार हैं तो पेमेंट लेने के लिए आप साउंड बॉक्स का इस्तेमाल जरूर करें या धोखाधड़ी से बचने के लिए एक प्रभावी तरीका है.
पेमेंट एप्स अपडेट जरूर देखें
यूपीआई एप्स को समय-समय पर अपडेट करते रहें ताकि वे सुरक्षा के नए फीचर्स के साथ अपडेट रहें.
एसएमएस या ईमेल लिंक पर क्लिक न करें किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके सत्यता जरूर जांच हैं.
फेक QR Code की पहचान कैसे करें
नकली QR कोड अक्सर अनजान वेबसाइट हो या अजीब नंबर से जुड़े रहते हैं.
क्यूआर कोड पर ध्यान दे अगर इसमें अजीब लिंक है तो उसे स्कैन नहीं करें.
हमेशा QR कोड की वैधता जचने के लिए ऑफिशल एप्लीकेशन का उपयोग करें.
धोखाधड़ी हो जाए तो उसे समय क्या करना चाहिए
धोखाधड़ी होने पर आप तुरंत अपने बैंक यूपीआई एप्लीकेशन कस्टमर केयर को इन्फॉर्म करें.
नजदीकी साइबर सेल में शिकायत दर्ज करें.
अपने बैंक अकाउंट की सभी डिटेल्स को ब्लॉक कारण.
इसे भी पढ़ें;- Post Office RD Scheme: हर महीने ₹1000 जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा, 1 जनवरी से बदल गये
इसे भी पढ़ें;- RBI ऐसे बैंक खाते को बंद कर देगी कहीं आपका भी खाता तो नहीं है शामिल
क्यूआर कोड पेमेंट को सुरक्षित कैसे बनाएं
पेमेंट करने के बाद हमेशा कंफर्म करें कि पैसा सही अकाउंट में जमा हो गया है.
क्यूआर कोड पेमेंट का इस्तेमाल करते समय इंटरनेट कनेक्शन का ध्यान रखें
किसी भी अंजान कर कोड को तुरंत रिपोर्ट दर्ज करवाई,
Conclusion
QR Code-क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट करना बहुत आसान है. तो उतना ही खतरनाक भी हो सकता है. यदि आप लापरवाही करते हैं. तो इसका अंजाम बहुत खराब हो सकता है. तो इस आर्टिकल में आप लोगों को कर कोड से पेमेंट करने का सही तरीका और डुप्लीकेट कर कोड की पहचान कैसे करें. के बारे में पूरी जानकारी बताई हैं.
FAQ-
नकली QR कोड की पहचान कैसे करें?
नकली QR कोड अनजान नंबर से लिंक होते हैं और यह देखने में भी थोड़ा अजीब टाइप का लिंक लगता है क्यूआर कोड स्कैन करने से पहले उसकी वैधता जचने के लिए गूगल लेंस या गूगल QR कोड स्कैनर का इस्तेमाल करें.
क्यूआर कोड स्कैन करने से पैसे कट सकते हैं?
केवल QR कोड स्कैन करने से पैसे नहीं कटते हैं लेकिन अगर आप पेमेंट रिक्वेस्ट कर कोड स्कैन करते हैं और बिना जांच के पेमेंट अप्रूव कर देते हैं तो आपका पैसा कट जाता है.
क्यूआर कोड पेमेंट सुरक्षित बनाने के लिए क्या करना चाहिए?
हमेशा QR कोड भरोसेमंद स्रोत से ही स्कैन करें. अंजान QR कोड स्कैन करने से बच्चे और पेमेंट से पहले रसीद या नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.
क्यूआर कोड पेमेंट में धोखाधड़ी हो जाए तो क्या करना चाहिए?
तुरंत अपने बैंक या यूपीआई एप्लीकेशन कस्टमर केयर में शिकायत दर्ज करवाना चाहिए और साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाने के बाद अपने बैंक अकाउंट को अस्थाई रूप से बंद करवा देंना चाहिए.
साउंड बॉक्स QR कोड धोखाधड़ी रोकने में मदद कर सकता है?
हां साउंड बॉक्स पेमेंट की तुरंत पुष्टि देता है इसलिए यह सुनिश्चित करता है कि पेमेंट सही व्यक्ति के अकाउंट या नंबर पर हो गई है.