दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं| बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन bank-of-baroda-business-loan कैसे लें दोस्तों अगर आपके पास कोई दुकान या मॉल है| या किसी कंपनी के ओनर हैं |आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते है| और आपके पास पैसा नहीं है| पैसों की कमी के कारण आप बिजनेस को आगे नहीं ले जा पा रहे हैं| तो

WhatsApp IconJoin WhatsApp Channel
Telegram IconJoin Telegram Channel

HDFC PERSONAL LOAN 2023 : एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ? ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया की पूरी डिटेल यहां देखें? >>>> Apply Now

आप बैंक ऑफ बड़ौदा से बिजनेस लोन लेकर अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं| और अपने लेवल तक ले जा सकते हैं| तो |इस आर्टिकल में हम लोन से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे| लोन की क्या खासियत है| और कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |और लोन की इंटरेस्ट रेट क्या है| क्या आपको पता है| बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन देने के मामले में बहुत ही सक्षम बैंक है|

बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन  इंटरेस्ट रेट क्या है ?(bank of baroda business loan interest rate)

  • ब्याज़ दर:- 15% से 25% प्रति वर्ष तक|
  • लोन राशि:- 25,000 से 250 करोड़ तक|
  • योग्यता आयु:-18 वर्ष से 60 वर्ष तक|
  • लोन अवधि:- 3 साल से 10 साल तक मोरेटोरियम 12 महीने से 18 महीने तक|

लोन की चुकाने की अवधि समय:-

  • उद्देश्य :-निश्चित पूंजी निवेश और/या कार्यशील पूंजी की आवश्यकता|
  • सुविधा का प्रकार:- समग्र लोन|
  • लोन की राशि :-100 लाख तक|
  • डिफरेंस:- 25,000 तक समग्र लोन के मामले में शून्य15% – 25% 25,000 से ऊपर और 100 लाख तक समग्र लोन के मामले में|
  • गेरेन्टर:-इसमें गेरेन्टर की जरूरत नहीं है|
  • पुनर्भुगतान:- की अवधि:- न्यूनतम 3 वर्ष और अधिकतम 10 वर्ष (जिसे बढ़ाया जा सकता है), 12 महीने से 18 महीने की प्रारंभिक|
  • सूक्ष्म उद्योग:- दुकान मॉल मशीनरी उपकरण में निवेश करने के लिए ₹1 से अधिक ना हो और इनकम ₹50000000 से अधिक ना हो|
  • लघु उद्योग :- दुकान मॉल शोरूम प्लांट मशीनरी जैसे उपकरण में निवेश करने के लिए 10 करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए और इसका इनकम 50 करोड़ से ज्यादा नहीं होना चाहिए|
  • मध्यम उद्यो:- दुकान सोफिया मशीनरी उपकरण में निवेश करने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा नहीं होना चाहिए और इनकम 250करोड़ से ज्यादा नहीं होना चाहिए|

MSME लोन से होने वाला फायदा:-

  • फैक्ट्री या जमीन खरीद सकते हैं और आप भवन बनवा सकते हैं नए स्थानों पर|
  • जांच घर लेब एक्सरे मशीन जैसे साजो सामान सहित मशीनरी खरीदारी करने के लिए|
  • जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जैसे तैयार माल की बिक्री और खरीद कच्चा या सुखा माल का जमा करना एक जगह|
  • आपने माल की खरीद की तत्काल जरूरी को पूरा करने के लिए स्थान की अतिरिक्त सहायता|
  • किसी भी कर्जदार आदमी को विशेष सहायता प्रदान करना|

HDFC PERSONAL LOAN 2023 : एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ? ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया की पूरी डिटेल यहां देखें? >>>> Apply Now

प्रधानमंत्री लोन(PMMY) के प्रकार योजना:-

फ्यूचर BOBएप्लिकेशन बड़ौदा कनेक्ट, बैंक ऑफ बड़ौदा वेबसाइट|
सहायता का स्वरूपपात्र उधारकर्ताओं को आवश्यकता आधारित मीयादी लोन/कार्यशील पूंजी लोन।मुद्रा लोन उपभोग/व्यक्तिगत जरूरतों के लिए नहीं है|
सहायता राशितीन श्रेणियों  में 10 लाख तक की सहायता राशि। शिशु, किशोर और तरुण|
मार्जिन/प्रवर्तकों का अंशदान बैंक के नीति ढांचे के अनुसार है|
सुरक्षाउधारकर्ता को प्रदान किए गए लोन से सृजित सभी आस्तियों पर प्रथम प्रभारCGTMSE के तहत कोई संपार्श्विक सुरक्षा और पात्र खाते शामिल नहीं हैं।

लोन लेने वाला पक्षपात व्यक्ति:-

  • मुद्रा योजना लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति स्वयं की संस्था या पार्टनरशिप फर्म प्राइवेट लिमिटेड फॉर्म कंपनी|
  • लोन लेने वाला व्यक्ति किसी भी बैंक या संस्था से लोन ले सकता है. लेकिन डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए उनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए तभी उन्हें लोन कोई भी संस्था देगी|
  • लोन वाला व्यक्ति के पास बिजनेस करने के लिए आवश्यक अनुभव की जानकारी जरूर होना चाहिए|

मुद्रा योजना लोन अप्लाई करने से पहले इन सभी का होना जरूरी है?

  • मुद्रा योजना लोन ऑनलाइन करने से पहले आवेदन करता को कुछ बातों को ध्यान में रखकर तैयार रहना होगा|
  • साथ में मोबाइल नंबर और अपना ईमेल आईडी रखना होगा|
  • मोबाइल नंबर जीएसटी नंबर के साथ एक्टिव नहीं होना चाहिए|
  • कम से कम 6 महीना का बैंक का स्टेटमेंट बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ होना चाहिए बैंक से प्राप्त किया हुआ आईडी जैसे कि बैंक विवरण खाता संख्या और आईएफसी कोड फोटो संलग्न होना चाहिए|
  • अगर आप बिजनेस को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए हो तो जरूरी नहीं है व्यवसाय मैं साथ देने वाला या साझेदार या ओनर का केवाईसी होना जरूरी है|

 बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन लेने के फायदे(Bank of Baroda Business Loan Benefits)

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने कस्टमर को बहुत ही लचीला ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है|
  • अपने कस्टमर को अलग-अलग प्रकार का बिजनेस लोन देने की फेशियल करता है और बिजनेस के हिसाब से लोन प्रदान करता है जो उनके कस्टमर के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है|
  • अलग-अलग योजनाओं के लिए सभी बिजनेस करने वाले आदमी को अपने आवश्यकता के हिसाब से बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन प्रदान करता है|
  • लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया बेहद सरल और आसान बना दिया है| जो कि कस्टमर के लिए बहुत ही शानदार है बिजनेस लोन लेने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में कस्टमर को आवेदन करने में कोई भी दिक्कत नहीं होता ह|

अगर बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने की सोच रहे हैं| तो आपको बहुत जल्दी ही लोन मिल जाता है| जो कि आवेदन प्रक्रिया के हिसाब से बहुत ही कम पेपर पर आपको लोन मिल जाता है| और लोन आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है जो कि बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है|

PNB PERSONAL LOAN:-पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन अप्लाई?>>>Apply Now

  • अगर बिजनेस लोन लेने की सोच रहे हैं तो आप अपने नजदीकी होमटाउन में बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में विजिट कर सकते हैं और इस लोन के बारे में संपूर्ण जानकारी वहां के बैंक कर्मचारी से ले सकते हैं|

बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन इन सब उपकरणों की खरीद के लिए ले सकते हैं?

  • आप मशीनरी या लैपटॉप बगैरा उपकरण खरीदने के लिए या अपने बिजनेस को ऊपर आगे बढ़ाने के लिए या आप कोई मॉल की आस्थापना के लिए|
  • इनकम स्रोत बढ़ाने के लिए नगदी बैंक खाते में जमा जमा पूंजी के लिए आपके जरूरत के हिसाब से पूरा करने की निपटारा समाधान|
  • अगर आप एक व्यापारी हो और आप चाहते हो कि कच्चा माल ढुलाई करने के लिए कोई उपकरण खरीद के लिए आप लोन ले सकते हैं|
  • अपने बिजनेसमैन या कस्टमर की हर जरूरत को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करता है बैंक ऑफ बड़ौदा|
  • कस्टमर का विशेष ध्यान रखने की बेस्ट पेशकश कीमती और सहयोग बढ़ाने में अहम योगदान जरूरत को पूरा करता है|

बैंक ऑफ बड़ौदा से बिजनेस लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है(Bank of Baroda Business Loan Eligibility)

  • बिजनेस परपस योग्य व्यक्ति समावेश अनुबंध के लिए और शाखा संचालक व्यवसायिक प्रतिनिधि बिजनेसमैन दुकानदार|
  • अगर आप छोटे बिजनेसमैन हो या आपका बिजनेस बड़ा है या आप कहीं रेडी ठेला लगाते हैं या फल चाय की दुकान या होटल करते हैं आप इन सभी आदमी लोन के लिए योग्य हैं|
  • अगर बात की जाए उम्र की तो 18 वर्ष से 60 वर्ष के सुयोग्य संपन्न व्यक्ति प्राप्त कर सकता है|

मध्यम सूक्ष्म लघु उद्योग के लिए भारत सरकार ने इस योजना को पारित किया और उन्हें ही लाभ मिले और आगे बढ़े|

क्षेत्रमांग लोनओडी (डब्ल्यूसी)टीएल (वाहन लोन)कुल
ग्रामीण और अर्ध-शहरी75,00025,00050,0001,50,000
शहरी1,15,00035,00050,0002,00,000
मेट्रो1,50,00050,00050,0002,50,000

बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन लेने के लिए योग्य पात्र(Eligibility Criteria for Bank of Baroda Business Loan)

आप सोच रहे हैं बैंक ऑफ बड़ौदा से बिजनेस लोन लेने की की तो आपकी योग्यता सबसे महत्वपूर्ण बन जाता है. और आपके ऊपर बैंक कितना विश्वास करता है. और आपका सिबिल स्कोर के ऊपर डिपेंड करता है. कुछ विशेष महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होगा.

  • उम्र सीमा की बात की जाए तो बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है जब आप बैंक से बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र इस पर बहुत ज्यादा महत्व देता है आवेदन करने के लिए आपसे उम्र के बारे में जरूर पूछा जाता है उम्र 60 से ज्यादा है तो इस पीरियड में बैंक लोन देने से मना कर देता है.
  • सिविल रिकॉर्ड बिजनेस लोन अप्लाई करने से पहले बैंक आपका सिविल एसकोर या क्रेडिट स्कोर चेक करता है. सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको बिजनेस लोन के लिए अदर बैंक भी नहीं माना कर पाएगा आपको बिजनेस लोन आसानी से मिल जाएगा.
  • अस्थाई बिजनेस आपका बिजनेस एक जगह पर फिक्स होना चाहिए. और आपके बिजनेस को बढ़ने की अनुभव और क्षमता होना चाहिए तभी आप को लोन मिल पाएगा और आप भी लॉन्च हो चुका पाएंगे क्योंकि आपके व्यवसाय के अनुसार ही बैंक तय करता है. कि आपके व्यवसाय की बिक्री कितना है वीर जी कितना है लेन-देन यह सब बैंक चेक करता है और तभी आपका आवेदन स्वीकार करने की प्रयत्न किया जाता है.
  • बिजनेस लोन आपके बिजनेस को बढ़ाने के लिए ली जाने वाली राशि जी जो आप बैंक से कर्ज लेते हैं. उन्हें चुकाने की पूर्ण क्षमता और प्रविष्ट दिखाना होता है. ताकि आपके ऊपर बैंक को ज्यादा से ज्यादा विश्वास हो

AXIS BANK BUSINESS LOAN | एक्सिस बैंक से कैसे लें ? बिज़नेस लोन, ब्याज दर, दस्तावेज़? >>Apply

बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन महत्वपूर्ण पेपर या दस्तावेज(Bank of Baroda Business Loan Required Documents)

  •  पहचान के लिए पहचान पत्र पैन कार्ड आधार कार्ड इत्यादि|
  •  एड्रेस के लिए जीएसटी नंबर पैन कार्ड बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ऑनर एग्रीमेंट इत्यादि|
  • पिछले 2 साल का आइटीआर.
  •  बैंक स्टेटमेंट 6 पिछले 6 महीने का.
  •  बिजनेस रिपोर्ट फाइल जो आप बिजनेस करना चाहते है|
  • पासपोर्ट साइज फोटो जरूरत के हिसाब से.
  • यह सारा डॉक्यूमेंट आपको तैयार रखना होगा|
बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन कैसे अप्लाई करें(Bank of Baroda Business loan Online Apply)

बैंक ऑफ बड़ौदा से बिजनेस लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल होम वेबसाइट पर आना होगा

bank-of-baroda-business-loan:लोन 50 लाख से अधिक ऐसे लें,जाने अप्लाई प्रक्रिया?

आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुलकर सामने आएगा और उसमें सबसे ऊपर लिखा होगा पर्सनल और बिजनेस लोन दो टाइप का लोन उसमें लिखा होगा आपको उसमें से बिजनेस लोन पर क्लिक करना है.

https://keedabankingnews.com/axis-bank-business-loan/
https://keedabankingnews.com/axis-bank-business-loan/

उसके बाद आपके सामने एक नया प्लीज ओपन होगा यहां पर आपको एमएसएमई सेक्शन में जाकर लोन और एडवांस में बड़ौदा vidyasthali loan पर क्लिक करना है।
https://keedabankingnews.com/axis-bank-business-loan/

इसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा जिसमें अप्लाई नो बटन होगा उस पर क्लिक करना है.

फार्म ओपन होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को जो जानकारी आप से मांगी जाएगी उसमें सही सही भरना है उसके बाद सभी जानकारी को फिल करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपके द्वारा जमा किया गया फॉर्म वेरिफिकेशन के लिए जाएगा और आपको बैंक से लोन के लिए मैसेज दिया जाएगा और बताया जाएगा कि आपका बिजनेस लोन अप्रूव हुआ है या नहीं.

अगर अगर आप बैंक की सारी नियम और शर्तों को पूरा करते हैं. तो आपको बैंक बिजनेस के लिए लोन जरूर प्रोवाइड करेगी

Conculosan

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप लोगों को बताया की बैंक ऑफ बड़ौदा से बिजनेस लोन कैसे लें और इनकी क्या प्रोसेस है| और इसमें लगने वाले डॉक्यूमेंट और ऑनलाइन प्रक्रिया और आप लोगों को यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में शेयर करें और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें?

FAQ

Q:- बैंक ऑफ बड़ौदा से बिजनेस लोन कैसे लें?

An:- इस आर्टिकल मैं पूरा प्रोसेस बताया गया है अगर इस स्टेप को फॉलो करते हैं तो आपको बिजनेस लोन मिल सकता है?

Q:- नया बिजनेस चालू करने के लिए क्या हमें लोन मिलेगा?

An:- हां जरूर मिलेगा अगर आप सोच रहे हैं कि मैं नया बिजनेस शुरू करूं तो आपको लोन जरूर मिलेगा?

Q :-बैंक ऑफ बड़ौदा किस कैटेगरी के लोगों को बिजनेस लोन प्रदान करता है?

A :- बैंक बैंक के लिए सभी सामान्य है और सभी सामान्य व्यक्तियों को लोन प्रदान करता है अगर आप चाह रहे हैं कि बिजनेस के लिए लोन लूं तो छोटे मध्यम बड़े बिजनेसमैन को मिल सकता है?

 

By Manoranjan Kumar

नमस्कार मैं मनोरंजन कुमार पिछले दो वर्षों से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं मुझे Sarkari Yojana & बैंकिंग फाइनेंस का अच्छा अनुभव है क्योंकि मैं फाइनेंस सेक्टर में 5 साल काम किया हूं इसके बारे में मुझे अच्छा नॉलेज है और मैं Keedabankingnews.com का Writer Or Owner हु यदि आप लोगों को Banking & Finance से कोई भी नॉलेज की जानकारी लेना हो तो आप इस Website के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इस वेबसाइट पर इंटरनेट से ली गई जानकारी के हिसाब से कंटेंट पब्लिश किया जाता है

One thought on “Bank-Of-Baroda-Business-Loan:लोन 50 लाख से अधिक ऐसे लें,जाने अप्लाई प्रक्रिया?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *