बैंक खाते में लगा KYC ऐसे हटाए फिर कभी नहीं लगेगा KYC, एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरें, SBI Kyc Form Kaise Bhare
SBI Kyc Form Kaise Bhare भारतीय स्टेट बैंक SBI जानी-मानी बैंकों में से एक है। अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर केवाईसी करवाने का निर्देश देता है। केवाईसी ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से किया जा सकता है, लेकिन आपके पास बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल्स और आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड भी चाहिए। यदि आपके पास डॉक्यूमेंट है तो अपने बैंक शाखा से केवाईसी फॉर्म लेकर आसानी से केवाईसी कर सकते हैं। इसमें आपसे कुछ जानकारी फिल अप करने को बोला जाएगा उन सभी को भरने के बाद केवाईसी प्रक्रिया पूरी होगी। इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे केवाईसी करने के आसान तरीका क्या है। और इसमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगने वाले हैं।
केवाईसी KYC फॉर्म क्या है?
केवाईसी फॉर्म एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जिसे बैंक अपने कस्टमर की व्यक्तिगत जानकारी जैसे, नाम, पता पहचान आदि को सत्यापित करने के लिए उपयोग करता है, इसका मुख्य उद्देश्य खाताधारकों की जानकारी को सुरक्षित रखना और किसी भी प्रकार के गलत उपयोग को रोकना।
SBI KYC Form Download एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?
अगर आपका खाता एसबीआई बैंक में है और केवाईसी लगा हुआ है खाते में तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके केवाईसी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। और बैंक में इस फॉर्म को जमा करके केवाईसी छुड़वा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:- फिनो पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट/ खाता कैसे खोलें?
SIएसबीआई की किसी भी बैंक शाखा में जाकर केवाईसी फार्म प्राप्त कर सकते हैं?
अगर आप ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो एसबीआई बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर केवाईसी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
केवाईसी फॉर्म डाउनलोड करने के लिए गूगल में टाइप करें। एसबीआई केवाईसी फॉर्म डाउनलोड आपके सामने कई वेबसाइट आ जायेगी उन वेबसाइट से पीडीएफ डाउनलोड कर लें।
एसबीआई बैंक केवाईसी फॉर्म में लगने वाले दस्तावेज?
आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पासपोर्ट फोटो
SBI Kyc Form Kaise Bhare केवाईसी फॉर्म भरने से पहले ध्यान देने वाली बातें?
फॉर्म को नीले या काले पेन से ही भरें। फॉर्म को कैपिटल लेटर में भरे। किसी भी गलती को कटिंग ना करें वरना फॉर्म रिजेक्ट कर सकता है बैंक फार्म में सही-सही जानकारी दें। जो जानकारी आपके डॉक्यूमेंट में है। फॉर्म भरने के बाद बैंक में जमा करें।
भारतीय स्टेट बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें? SBI Kyc Form Kaise Bhare
पहचान संबंधित जानकारी।
फोटो फार्म के दाएं और दिए गए जगह पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं नाम अपना नाम पासबुक के अनुसार लिखें पिता या पति का नाम लिखे लिंग पुरुष है तो मेल पर Tick करें महिला है तो Femel पर Tick करें। वैवाहिक स्थिति शादीशुदा है या सिंगल है Tick करें जन्मतिथि अपने दस्तावेज के अनुसार जन्म तिथि को भरें। राष्ट्रीयता इंडियन पर ठीक करें। पैन नंबर अपने पैन कार्ड का नंबर दर्ज करें। आधार नंबर दर्ज करें। पहचान पत्र पैन कार्ड आधार कार्ड या कोई 1, दस्तावेज का चयन करें।
इसे भी पढ़ें:- फिनो पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट/ खाता कैसे खोलें?
एड्रेस संबंधी जानकारी?
पासबुक में दर्ज एड्रेस को लिखें अपना स्थाई पता सही से भरे Address का प्रमाण दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड का जानकारी दें।
केवाईसी KYC से रिलेटेड अन्य जानकारी?
अपना सालाना इनकम का विकल्प चयन करें, आप अपने कुल संपत्ति का अनुमानित लिखे। अपना बिजनेस पैसा क्या काम करते हैं विवरण दें। फार्म के अंत में आप अपना हस्ताक्षर करें फॉर्म के निचले हिस्से को खाली छोड़ दें यह बैंक द्वारा भरा जाएगा।
Connclusion
एसबीआई बैंक KYC केवाईसी फॉर्म भरना बहुत ही आसान है। लेकिन इसे सही से भरना जरूरी है। ताकि आपका फॉर्म FORM रिजेक्ट ना हो यह प्रक्रिया ना केवल आपके खाते की सुरक्षा सुनिश्चित करती है बल्कि आपको बैंकिंग सेवाओं का निर्बाद उपयोग करने में मदद करती है। समय पर केवाईसी पूरा करके आप किसी भी असुविधा से बच सकते हैं।