चेक बुक मंगवाने का नया तरीका, घर बैठे एटीएम कार्ड से चेक बुक मंगवाएं, एटीएम कार्ड से चेक बुक कैसे ऑर्डर करें इन हिंदी | Atm Card Se Check Book Kaise Order Kare In Hindi
आज की इस पोस्ट में हम आप सभी को बताएंगे एटीएम कार्ड से चेक बुक कैसे ऑर्डर करें इन हिंदी Atm Card Se Check Book Kaise Order Kare In Hind के बारे में पूरी डिटेल्स में बताएंगे. आज के समय में बैंकिंग सेवाएं डिजिटल और आसान हो गई है. अब आपको चेक बुक आर्डर करने के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है. यदि आपके पास एटीएम कार्ड है. तो आप उसे इस्तेमाल में लेकर चेक बुक आसानी से आर्डर कर सकते हैं. इसके लिए हम आपको नीचे पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेंगे इसे आप ध्यान से जरूर पढ़ें.
एटीएम कार्ड से चेक बुक आर्डर करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें हैं
- एटीएम से चेक बुक आर्डर करने से पहले यह जरूरी है. कि आपका मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड होनी चाहिए.
- यह सुनिश्चित करें कि एटीएम पिन सही है. अन्यथा ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है.
- यह सुनिश्चित करें कि आपका खाता चेक बुक सुविधा को सपोर्ट करता है.
- रिक्वेस्ट के बाद एसएमएस अलर्ट को पढ़ें जिसमें डिलीवरी की जानकारी होती है.
- एटीएम कार्ड से चेक बुक आर्डर करते हैं तो ऊपर बताई गई सभी चीज अनिवार्य हैं. तभी आप एटीएम कार्ड से चेक बुक आर्डर कर पाएंगे.
इसे भी पढ़ें:- इंडियन बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें? पात्रता-मानदंड-जांचें
इसे भी पढ़ें:- क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें
इसे भी पढ़ें:- 2 मिनट में 5 लाख-बजाज क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन
इसे भी पढ़ें:- New एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
एटीएम कार्ड से चेक बुक ऑर्डर कैसे करें Atm Card Se Check Book Kaise Order Kare In Hind
एटीएम कार्ड से चेक बुक आर्डर करने के लिए आपको नीचे कुछ स्टेप बताई गई हैं. इन्हें फोलो करके आप आसानी से चेक बुक आर्डर कर सकते हैं.
- आप जिस भी बैंक की एटीएम कार्ड से चेक बुक ऑर्डर करना चाहते हैं उसे बैंक की एटीएम जाएं
- अपने नजदीकी एटीएम में जाने के बाद पता करें कि उस एटीएम में बैंकिंग सेवा कार्य करता हो जैसे की Cheaq चेक बुक आर्डर सपोर्ट करता हो.
- अब आप एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालें.
- एटीएम कार्ड डालने के बाद अपना पिन नंबर दर्ज करें.
- अब आपके सामने स्क्रीन पर दिख रहे हैं ऑप्शन का चयन करें बैंकिंग सर्विस या अदर सर्विस के ऊपर क्लिक करें.
- अब आप इसमें चेक बुक रिक्वेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आप ऑप्शन में चेक बुक के पृष्ठ संख्या का चयन करें जैसे 102050100 का चयन करें.
- यह आपके खाते के प्रकार सेविंग या करंट पर निर्भर करता है.
- अपनी चेक बुक आर्डर को कंफर्म करने के लिए कंफर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक संदेश दिखाई देगा जिसमें बताया जाएगा कि चेक बुक का चौथी सफलता पूर्वक सक्सेसफुल हो गया है.
- जैसे ही चेक बुक रिक्वेस्ट सबमिट हो जाता है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से कंफर्म मैसेज मिलेगा.
- आपकी चेक बुक रिक्वेस्ट होने के बाद 5 से 7 दिनों के भीतर आपकी रजिस्टर्ड एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेज दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- 2 मिनट में 5 लाख-बजाज क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन
इसे भी पढ़ें:- New एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
एटीएम कार्ड से चेक बुक आर्डर करने के फायदे क्या है
- आप इसे किसी भी एटीएम मशीन से कर सकते हैं.
- तेज प्रक्रिया इसे करने में केवल दो से 3 मिनट लगते हैं.
- 24 घंटा एटीएम सेवाएं उपलब्ध रहता है.
- बैंक ब्रांच जाने से समय का बचत होता है.
Conclusion
दोस्तों आज की इस पोस्ट में एटीएम कार्ड से चेक बुक कैसे ऑर्डर करें इन हिंदी Atm Card Se Check Book Kaise Order Kare In Hind में जानकारी बताई गई हैं. यदि आप भी एटीएम कार्ड के जरिए चेक बुक ऑर्डर करना चाहते हैं. तो इस आसान प्रक्रिया प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते हैं. इससे आपका समय भी बचेगा और आप बैंक ब्रांच का चक्कर भी काटने से बच सकते हैं. आजकल डिजिटल दुनिया हो गया है ऑनलाइन फैसिलिटी का हर कोई फायदा लेना चाहता है. यदि आप भी अपने एटीएम कार्ड के माध्यम से चेक बुक ऑर्डर करना चाहते हैं. तो आप अपने एटीएम कार्ड की सहायता से कर सकते हैं.
FAQ-
Qu- क्या सभी बैंकों में एटीएम से चेक बुक आर्डर की सुविधा है?
Ans- हां अधिकतर प्रमुख बैंक या सुविधा प्रदान करते हैं हालांकि कुछ बैंकों में यह सेवा अभी लागू नहीं की गई है.
Qu- कितना दिनों में चेक बुक घर पहुंच जाती है?
Ans- वैसे तो चेक बुक 5 से 7 दिनों के भीतर आपका एड्रेस पर पहुंचा दी जाती है.
Qu- क्या एटीएम से चेक बुक आर्डर करने पर कोई चार्ज कटता है?
Ans- कुछ बैंक चेक बुक पर शुल्क लगते हैं जो आपके खाते से कटता है. यह शुल्क पृष्ठ संख्या और खाते के ऊपर निर्भर करती है.
इसे भी पढ़ें:- 2 मिनट में 5 लाख-बजाज क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन
इसे भी पढ़ें:- New एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
Qu- क्या मैं चेक बुक की डिलीवरी का एड्रेस बदल सकता हूं?
Ans- नहीं चेक बुक बैंक में रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर ही भेजी जाती है.
Qu- क्या मैं बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के चेक बुक आर्डर कर सकता हूं?
Ans- नहीं एटीएम से चेक बुक आर्डर करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना जरूरी है तभी यह संभव हो पाएगा.