Post Office PPF Scheme: सालाना 30,000 जमा करें और 15 साल में पाए 8 लाख 13642 का रिटर्न
Post Office PPF Scheme भविष्य के लिए एक सुरक्षित और एक टैक्स फ्री बचत योजना की तलाश कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम Post Office PPF Scheme पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है यह योजना na केवल गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है बल्कि Tax मुक्त ब्याज और परिपक्वता राशि के साथ आपकी निवेश भविष्य को मजबूत बनाती है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Rs.30000 सालाना निवेश करके 15 साल में 813642 का बड़ा फंड कैसे तैयार किया जा सकता है.
पोस्ट ऑफिस सीपीएस स्कीम क्या है, Post Office PPF Scheme
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम Post Office PPF Scheme एक लंबे समय की बचत योजना है जिसे सरकार ने निवेशकों को गारंटीड रिटर्न और टैक्स मुक्त लाभ देने का योजना तैयार किया है.
- ब्याज दर 7.1% सालाना सरकार द्वारा समय-समय पर ब्याज दर में बदलाव हो सकता है.
- समय सीमा न्यूनतम 15 वर्ष की होगी.
- कम से कम निवेश ₹500 अधिकतम निवेश 1.5 लाख सालाना.
इस योजना को खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं और बिना किसी जोखिम के नियमित बचत करना चाहते हैं उन लोगों के लिए यह स्कीम वरदान से काम नहीं है.
30000 सालाना निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा
- यदि आप इस योजना में सालाना ₹30000 का निवेश करते हैं तो 15 साल के अंत में आपको एक बड़ा फंड मिलेगा..
- जैसे आप 30000 15 साल तक जमा करते हैं तो यह जमा राशि हो जाएगी 450000.
- ब्याज मौजूदा समय में 7.1% की दर से हैं तो आपका ब्याज बन जाएगा 363642 रुपया ब्याज से मिलेगा.
- टोटल निवेश रूपया चार लाख 50000 और ब्याज 363642 intrest, टोटल रिटर्न हो जाएगा आपका 813642
इसे भी पढ़ें;- Post Office Scheme: हर महीने मात्र 4,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे 2,85,459 रुपये,
इसे भी पढ़ें;- Post Office RD Scheme: हर महीने ₹1000 जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा, 1 जनवरी से बदल गये नियम
Post Office PPF Scheme पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम के फायदे
- टैक्स में छूट ईपीएफ खाते में जमा की गई राशि और ब्याज मूलधन पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना पड़ता है.
- इस योजना में टैक्स बचत होता है.
- बिना जोखिम का निवेश सरकार इस योजना को पूरी तरह से सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है.
- खाता खोलने के 1 साल बाद आप इस योजना पर लोन भी ले सकते हैं.
- खाता खोलने के 6 साल बाद आप आंशिक निकासी भी कर सकते हैं.
- फंड निर्माण 15 साल बाद की लंबी अवधि इसे बड़े फंड के लिए निर्माण करती है जो इस फंड को बहुत ही अच्छी आदर्श बनती है.
पीएफ खाता कैसे खोलें
पीएफ खाता यानी पोस्ट ऑफिस पीपीएफ खाता खोलने के लिए कुछ स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
ऑफलाइन तरीके से कैसे खोलें
- सबसे पहले अपने पोस्ट ऑफिस में जाएं.
- पोस्ट ऑफिस में जाने के बाद PPF आवेदन फार्म की मांग करें.
- फार्म में मांगी गई जानकारी जैसे पहचान पत्र आधार कार्ड पैन कार्ड जो भी डॉक्यूमेंट मांगी जाएगी उन सभी डॉक्यूमेंट को एक साथ अटैच कर दें.
- उसके बाद फॉर्म और एप्लीकेशन डॉक्युमेंट्स को पोस्ट ऑफिस अधिकारी को दे दें.
- वह अधिकारी आपका PPF खाता खोल देंगे और आप जितने भी राशि से जमा करना चाहते हैं उतने राशि से आप शुरुआत कर सकते हैं.
Post Office PPF Scheme पीएफ खाता ऑनलाइन कैसे खोलें
- सबसे पहले आप पोस्ट ऑफिस में जाएं.
- वहां पर पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन पीएफ खाता खोलने की प्रक्रिया होती है.
- वहां पर आपसे जो भी डॉक्यूमेंट और दस्तावेज की डिमांड करेगी उन सभी डॉक्यूमेंट को दे दें और आप जितने भी राशि से शुरुआत करना चाहते हैं .
- राशि के हिसाब से जमा करना चालू कर दें.
- पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन पीएफ खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध रहती है या आप अपने मोबाइल फोन से भी ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं.
- इसके लिए आपको मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से खाता खोल सकते हैं.
पीएफ खाता खोलने की नियम
- कम से कम ₹500 और अधिकतम 1.5 लाख सालाना जमा कर सकते हैं.
- 1 साल में आपको 12 Kist जमा करने की अनुमति देता है.
- 15 साल की अवधि पूरी होने के बाद आप इसे 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
- ब्याज दर में सरकार पड़ती है 3 महीने पर बदलाव कर सकती है.
इसे भी पढ़ें;- Post Office RD Scheme: हर महीने ₹1000 जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा, 1 जनवरी से बदल गये नियम
Post Office PPF Scheme योजना में निवेश क्यों करें
- पीएफ योजना आपको अनुशासन के साथ लंबी समय अवधि तक बचत करने की सुविधा प्रदान करती है
- यह योजना जोखिम रहित हैं और आपके निवेश को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है
- यह योजना बच्चों की शिक्षा शादी या रिटायरमेंट के बाद खर्चों को संभालने में सहायक होती है
Conclusion
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम Post Office PPF Scheme एक सुरक्षित और फायदेमंद निवेश का विकल्प है जो आपको टैक्स मुक्त रिटर्न के साथ बड़ी बचत का अवसर प्रदान करता है 30000 सालाना निवेश करके 15 साल में आप 813642 का बड़ा फंड बना सकते हैं आप अपने वित्तीय लक्षण को आसानी से पूरा कर सकते हैं भविष्य की जरूरत के लिए आज ही पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम में निवेश करें और अपने सपनों को साकार करें
FAQ-
Qu- क्या पीपीएफ खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है
Ans- हां लेकिन यह केवल विशेष परिस्थितियों में जैसे गंभीर बीमारी या उच्च शिक्षा और 5 साल बाद ही संभव है
Qu- क्या ब्याज दर फिक्स है
Ans- नहीं सरकार पड़ती है 3 महीना के आधार पर PPF की ब्याज दरों में बदलाव करते रहती है
Qu- क्या मैं एक से अधिक PPF खाता खोल सकता हूं
Ans- नहीं एक व्यक्ति केवल एक ही पीएफ खाता खोल सकता है
Qu- क्या एनआरआई NRI PPF खाता खोल सकते हैं
Ans- नहीं पीएफ खाता केवल भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध हैं केवल भारतीय नागरिक ही खोल सकते हैं
[…] […]