दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं बजाज क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें (Bajaj Credit Card Kaise Apply Karen) के बारे में अगर दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू से लास्ट तक पढ़ते हैं तो आप अपनी बजाज क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि बजाज क्रेडिट कार्ड क्या है और इसकी क्राइटेरिया क्या है और इसमें क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे और कैसे अप्लाई करना है इन सारे टॉपिक पर आज इस डिटेल्स में बात करने वाले हैं
बजाज क्रेडिट कार्ड क्या है (What is a Bajaj Credit Card)
बजाज क्रेडिट कार्ड एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जी क्रेडिट कार्ड के जरिए आप अपने घर की सभी जरूरतों की सामान ऑनलाइन EMI पर खरीद सकते हैं जैसे
- मोबाइल-
- टीवी
- फ्रिज
- कूलर
- एलसीडी
घरेलू जितने भी सामान है सभी सामान क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीद सकते हैं इस क्रेडिट कार्ड पर बहुत ही आकर्षक और शानदार ऑफर की भी सुविधा उपलब्ध रहता है इस क्रेडिट कार्ड पर आप ईएमआई मंथली के हिसाब से कोई भी सामान खरीद सकते हैं इसलिए बजाज फाइनेंसEMI क्रेडिट कार्ड जारी किया है
इसे भी पढ़ें:- इंडियन बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें? पात्रता-मानदंड-जांचें
इसे भी पढ़ें:- क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें
इसे भी पढ़ें:-कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई
इसे भी पढ़ें:- SBI क्रेडिट कार्ड के 10 बड़े नुकसान और फायदे
इसे भी पढ़ें:- New कोरल कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
इसे भी पढ़ें:-Bank Of Baroda Credit Card अप्लाई करें घर बैठे लाभ, प्रकार, पात्रता और चार्जेज
बजाज क्रेडिट कार्ड लेने की योग्यता(Bajaj Credit Card Eligibility)
यदि आप नए कस्टमर है तो आपके लिए नीचे बताई गई यह सभी योग्यता होना चाहिए
- भारतीय नागरिक होना चाहिए
- उम्र सीमा 23 साल से 60 साल तक होना चाहिए
- फिक्स सैलरी होना चाहिए
- आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
- आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए
- EMI डीफोल्डर नहीं होना चाहिए
बजाज क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है
बजाज फाइनेंस क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बजाज फाइनेंस की क्राइटेरिया को पूरी करने वाले सभी आदमी इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है और ले सकता है आपको बजाज फाइनेंसर की कुछ क्राइटेरिया को पूरी करनी है तभी आप क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं
बजाज क्रेडिट कार्ड लेने की जरूरी दस्तावेज(Bajaj Finance Card Documents)
- Aadhar card
- pan card
- bijali bil
- passport size photo
- nivas praman Patra
- bank statement
बजाज क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला ब्याज दर(Bajaj Credit Card Interest Rate)
क्रेडिट कार्ड के लिए ब्याज दर आपके सिविल स्कोर के ऊपर निर्भर रहता है कि आपका सिबिल स्कोर कितना है बजाज क्रेडिट कार्ड के लिए आपसे 35 परसेंट तक सालाना ब्याज दर हो सकता है यह ब्याज दर कम ज्यादा भी हो सकता है क्रेडिट स्कोर के हिसाब से आप अपनी क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं
बजाज क्रेडिट कार्ड का लिमिट कितना है(Bajaj Credit Card Limit)
बजाज क्रेडिट कार्ड की लिमिट ₹400000 तक है यदि आप इस कार्ड पर ली गई लोन को समय से भरते हैं तो आप की लिमिट बढ़ने का भी चांस रहता है क्रेडिट कार्ड में लिमिट आपके सिविल स्कोर पर निर्भर रहता है कि आपका सिबिल स्कोर कितना अच्छा है बजाज क्रेडिट कार्ड से लोन लेना लेने के बाद यदि आप समय से जमा करते हैं तो आपका सिविल स्कोर इसमें ग्रो होता है
इसे भी पढ़ें:- इंडियन बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें? पात्रता-मानदंड-जांचें
इसे भी पढ़ें:- क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें
इसे भी पढ़ें:-कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई
इसे भी पढ़ें:- SBI क्रेडिट कार्ड के 10 बड़े नुकसान और फायदे
इसे भी पढ़ें:- New कोरल कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
इसे भी पढ़ें:-Bank Of Baroda Credit Card अप्लाई करें घर बैठे लाभ, प्रकार, पात्रता और चार्जेज
बजाज क्रेडिट कार्ड के लिए चार्ज और फीस(Bajaj Credit Card Charges)
Platinam Choice Supercard
- Joining fee -₹499 +जीएसटी
- वार्षिक fee- ₹499 + जीएसटी
- वित्त fee -3.99% प्रति माह
- नकद अग्रिम fee- कुल राशि का 2.5%
- कार्ड प्रतिस्थापन Fee -₹200
- डुप्लिकेट स्टेटमेंट Fee- ₹100
- सीमा से अधिक जुर्माना- ₹600
- लौटाया गया भुगतान Fee- ₹500
- विदेशी मुद्रा लेनदेन- 3.5%
- देर से भुगतान Fee-₹350-1000
- नकद भुगतान Fee- ₹250
प्लैटिनम प्लस सुपरकार्ड
- शामिल होने का Fee- ₹999 + जीएसटी
- वार्षिक Fee- ₹999 + जीएसटी
- वित्त Fee – 3.99% प्रति माह
- नकद अग्रिम Fee – कुल राशि का 2.5%
- कार्ड प्रतिस्थापन Fee- ₹200
- डुप्लिकेट स्टेटमेंट Fee – ₹100
- सीमा से अधिक जुर्माना- ₹600
- लौटाया गया भुगतान Fee-₹500
- विदेशी मुद्रा लेनदेन- 3.5%
- देर से भुगतान Fee -₹350-1000
- नकद भुगतान Fee – ₹250
वर्ल्ड प्राइम सुपरकार्ड
- शामिल होने का Fee- ₹2,999 + जीएसटी
- वार्षिक Fee-₹2,999 + जीएसटी
- वित्त Fee- 3.99% प्रति माह
- नकद अग्रिम Fee- कुल राशि का 2.5%
- कार्ड प्रतिस्थापन Fee- ₹200
- डुप्लिकेट स्टेटमेंट Fee ₹100
- सीमा से अधिक जुर्माना -₹600
- लौटाया गया भुगतान Fee- ₹500
- विदेशी मुद्रा लेनदेन- 3.5%
- देर से भुगतान Fee ₹350-1000
- नकद भुगतान Fee ₹250
वर्ल्ड प्लस सुपरकार्ड
- शामिल होने का Fee ₹4,999 + जीएसटी
- वार्षिक Fee- ₹4,999 + जीएसटी
- वित्त Fee- 3.99% प्रति माह
- नकद अग्रिम Fee कुल राशि का 2.5%
- कार्ड प्रतिस्थापन Fee-₹200
- डुप्लिकेट स्टेटमेंट Fee- ₹100
- सीमा से अधिक जुर्माना-₹600
- लौटाया गया भुगतान Fee- ₹500
- विदेशी मुद्रा लेनदेन- 3.5%
- देर से भुगतान Fee- ₹350-1000
- नकद भुगतान Fee- ₹250
इसे भी पढ़ें:- New कोरल कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
इसे भी पढ़ें:-Bank Of Baroda Credit Card अप्लाई करें घर बैठे लाभ, प्रकार, पात्रता और चार्जेज
बजाज क्रेडिट कार्ड के लाभ और फायदा(Bajaj Credit Cards Benefits)
- बजाज फाइनेंस क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया आसान
- कम से कम कागजी प्रक्रिया
- सभी डिवीजन में काम करने में आसान
- मंथली EMI में समान ऑनलाइन Apply
- बजाज फाइनेंस की पार्टनरशिप बहुत ही बेस्ट
- 1 साल के लिए EMI लोन की सुविधा
- अपने नजदीकी शहर में भी किसी भी दुकान से ईएमआई पर सामान खरीदने में सहायक
- EMI की किस्त जमा करने में आसन
- घर बैठे ईएमआई जमा करने की सुविधा
बजाज क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें(Bajaj Credit Card Kaise Apply Karen)
- सबसे पहले आपको बजाज फाइनेंस की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करें|
- जैसे ही ऑफिशल वेबसाइट पर Login करेंगे तो आपको बजाज क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा
- क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल डिस्प्ले पर सभी कार्ड सामने दिख जाएगी|
- आप अपने हिसाब से क्रेडिट कार्ड का चयन करें इसके बाद बजाज क्रेडिट कार्ड के ऊपर क्लिक करें
- आपके सामने Applt Online क्रेडिट कार्ड वाले क्षेत्र पर क्लिक करेंगे जैसे ही क्लिक करते हैं तो आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा इसमें सभी जरूरी डीटेल्स भरने के बाद सबमिट कर दें
- सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर One Time OTP आएगा उस ओटीपी को वेरीफाई करने के बाद फिर से सबमिट कर दें|
- इसके बाद फिर से आपसे छोटी-मोटी जानकारी मांगी जाएगी जिसे भरने के बाद सबमिट कर देंगे जैसे ही आप सबमिट करते हैं तो आपका एप्लीकेशन बजाज फाइनेंस अधिकारी के पास पहुंच जाएगा
- यदि आप बजाज फाइनेंस क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल होंगे तो आपके मोबाइल फोन के जरिए सूचित कर दिया जाएगा|
- आपका एप्लीकेशन अप्रूव हो जाने के बाद आपकी क्रेडिट कार्ड डाक द्वारा आपके घर पर पहुंच जाएगा|
- आप अपनी क्रेडिट कार्ड का एक्टिवेशन करवाने के बाद उपयोग कर सकते हैं|
- दोस्तों इस तरह से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं वह भी घर बैठे आसानी से इन सारी स्टेप को फॉलो जरूर करें|
बजाज क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- बजाज क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए नजदीकी होम शाखा में जाएं|
- होम ब्रांच में जाने के बाद वहां से बजाज कर्मचारी से बात करें कि हमें क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना है
- कर्मचारी आपको क्रेडिट कार्ड से रिलेटेड सभी जानकारी आपको बता देंगे उसमें जो भी जरूरी डाक्यूमेंट्स लगने वाला है इसके बारे में भी बताएंगे|
- आपको एक फॉर्म देंगे जिस FORM को सही-सही भरने के बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच कर देंगे
- फॉर्म को बजाज फाइनेंस कर्मचारी को देने के बाद आपका एप्लीकेशन FORM जैसे ही अप्रूव हो जाता है तो आपको बजाज फाइनेंस की तरफ से मोबाइल फोन के जरिए सूचित कर दिया जाएगा|
बजाज क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें(Bajaj Credit Card Application Status)
सबसे पहले बजाज फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें|
वेबसाइट के होम पेज पर क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें|
इसके बाद आपको Track Application Status के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा|
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी को वेरीफाई करें|
मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी|
इसे भी पढ़ें:- New कोरल कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
इसे भी पढ़ें:-Bank Of Baroda Credit Card अप्लाई करें घर बैठे लाभ, प्रकार, पात्रता और चार्जेज
बजाज क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर(Bajaj Credit Card Customer Number)
Toll Free – 022-71190900
Contact Helpline – 1800-121-9050 \ 1860 267 6789,
Email ID – supercardcare@dbs.com
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने बजाज क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें Bajaj Credit Card Kaise Apply Karen के बारे में पूरी डिटेल्स स्टेप बाय स्टेप बताई हैं यदि आप बाजार क्रेडिट कार्ड का अप्लाई करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़ें और इन सारी स्टेप को फॉलो करें किसी भी जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें
Faq-
Q-बजाज कार्ड बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Ans-बजाज फाइनेंस की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करें और अपने जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड बिजली बिल सैलेरी डीटेल्स बैंक स्टेटमेंट आधार वेरीफाई मोबाइल नंबर लेकर जाएं
Q- क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?
Ans-क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा से भी कर सकते हैं आप जिस बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं आपको उस बैंक की ब्रांच में जाकर बैंक कर्मचारी से क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करें और आवेदन फॉर्म लेने के बाद सही से फॉर्म को भरें और अपनी जरूरी दस्तावेज को एयरटेल जरूर कर दें और बैंक में जमा कर दें
इसे भी पढ़ें:- New कोरल कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
इसे भी पढ़ें:-Bank Of Baroda Credit Card अप्लाई करें घर बैठे लाभ, प्रकार, पात्रता और चार्जेज
Q-बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए न्यूनतम आयु क्या है?
Ans-बजाज क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कम से कम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए अधिकतम 65 वर्ष तक की आदमी अप्लाई कर सकता है
Q-बजाज कार्ड की लिमिट कितनी है?
Ans-बजाज क्रेडिट कार्ड की लिमिट ₹400000 तक हो सकता है आपकी क्रेडिट और सिविल अश्कों के ऊपर निर्भर करता है लिमिट कम और ज्यादा भी हो सकता है
Q- बजाज कार्ड बनाने से क्या फायदा है?
Ans- बजाज क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने के लिए आसान हो जाता है यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं है तो भी आप इस क्रेडिट का से खरीदारी कर सकते हैं और इस कार्ड पर खरीदी गई रकम की पैसे को बाद में किस्त के हिसाब से जमा कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें:- New कोरल कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
इसे भी पढ़ें:-Bank Of Baroda Credit Card अप्लाई करें घर बैठे लाभ, प्रकार, पात्रता और चार्जेज
I enjoyed reading your piece and it provided me with a lot of value.